Breaking News

गोरखपुर : दो लग्जरी बसों में हुई भिडंत ,एक ड्राइवर की हुई मौत ,दर्जन भर घायल




 दो लग्जरी बसों में हुई भिडंत ,एक ड्राइवर की हुई मौत ,दर्जन भर घायल 

गोरखपुर 21 नवम्बर 2018 ।।
एंकर – कोहरे ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया, इसकी बानगी देखने को मिली गोरखपुर में जहां कोहरे के कहर से दर्जनों यात्री घायल हुए और एक की मौत हो गई । मामला गोरखपुर जिले के खोराबार थाना क्षेत्र स्थित सिक्टौर एनएच28 हाइवे का है, जहां बिहार से गुड़गांव जा रही दो लग्जरी बस आपस में भीड़ गयी, और दोनों बस में सवार लगभग डेढ़ दर्जन यात्री घायल हो गए । घटना 20/21 नवम्बर की भोर की बतायी जा रही है ।




वीओ - दोनों बस बिहार से गुड़गांव जा रही थी, पहली बस की रफ़्तार अचानक कोहरे की बजह से धीमी हो गईवही पीछे से आ रही बस की रफ़्तार काफी तेज होने की वजह से वह रुक नही पायी और दोनों बस आपस में ही भीड़ गयी । रात्री का समय होने की वजह से दोनों ही बसों के यात्री सो रहे थे । अचानक तेज आवाज हुई, और आगे कई राउंड बस पलट गयी । सामने की बस के चालाक की मौके पर ही मौत हो गयी, और बस में सवार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए । वही सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, और मृतक बस चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया । इस घटना में घायल यात्रियों ने बताया कि बिहार के भुतहा में हम लोग बस में बैठे । वहां से नई दिल्ली जाने के लिए निकले थे, जब बस यहां पहुंची तो काफी धुंध के साथ कोहरा था, और बस लगभग 100 के स्पीड से चल रही थी । जब बस थोड़ी धीरे गति से चलने लगी, तो पीछे से आ रही दूसरी बस ने बहुत तेज़ ठोकर मारी जिससे हमारी बस बार पलट गई, बस में जितने भी यात्री थे, लगभग सभी यात्री घायल हो गएजिसमे 2, से 3 यात्रियों की स्थिति में नाजुक बतायी जा रही है ।वही बस ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गयी थी । फिलहाल रास्ते को खाली करा दिया गया है ।

बाईट - घायल बस यात्री
बाईट - बस यात्री घायल 


बाईट - बस यात्री घायल |




वीओ – गोरखपुर में कोहरे ने अब अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है, लेकिन गाडियों के स्पीड में कमी नहीं आई है । जिसके वजह से हादसे हो रहे है, और इन हादसों में कई अपनी जान तक गवा दे रहे है । दिन प्रतिदिन कोहरा बढ़ता जाएगा, और अगर वाहन चालक अपनी गति में कमी नहीं लायेंगे और कोहरे को ध्यान में रख कर गाडी नहीं चलाएंगे तो इस तरह के हादसों पर लगाम नहीं लग पायेगी । कोहरे को देखते हुए सड़को पर संतुलित स्पीड में गाड़ी चलाने की जरूरत है, ताकि अपने साथ साथ तमाम जिंदगियां भी सुरक्षित रह सके  ।