Breaking News

सिकंदरपुर बलिया : मारपीट में हुई हत्या के आरोपियों की हुई गिरफ्तारी , मारपीट की घटना में आरोपी भी हुए थे घायल , दो महिलाओ संग तीन गिरफ्तार




मारपीट में हुई हत्या के आरोपियों की हुई गिरफ्तारी , मारपीट की घटना में आरोपी भी हुए थे घायल , दो महिलाओ संग तीन गिरफ्तार
गोपाल प्रसाद गुप्त की रिपोर्ट
सिकंदरपुर बलिया 21 नवम्बर 2018 ।।
बंसीबाज़ार (सिकन्दरपुर) थाना क्षेत्र के रूद्रवार गांव में सोमवार की शाम जमीनी विवाद में हुए मारपीट में हुई हत्या के बाद सिकंदरपुर जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था उनमें से आज रात पुलिस की धरपकड़ से रोहित राय पिता छेबर राय, आशा देवी पति शैलेंद्र राय और अनिता राय को गिरफ्तार किए गए। उन लोगों पर धारा आईपीसी 323 ,747 ,504 ,304 धारा लगाया गया और पुलिस का कहना है कि बाकी अपराधी को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।