मिर्जापुर : दो समुदायों में झंडे को लेकर हुआ बवाल,जमकर हुई पत्थरबाजी, सीओ सिटी समेत दर्जनों घायल , विहिप जिलाध्यक्ष ने मिर्जापुर बंद का किया आह्वान
दो समुदायों में झंडे को लेकर हुआ बवाल,जमकर हुई पत्थरबाजी, सीओ सिटी समेत दर्जनों घायल
विहिप जिलाध्यक्ष ने मिर्जापुर बंद का किया आह्वान , एसपी पर मढ़ा लापरवाही का आरोप, नहीं निकला जुलूस
अपने बचाव में एसपी ने पुलिसकर्मियों पर गिराई गाज, धारा 144 लागू
मनीष कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट
मिर्जापुर 21 नवम्बर 2018 ।। प्रशासन की लापरवाही से मिर्जापुर आज साम्प्रदायिकता की आग में झुलसने
से ऊपर वाले की कृपा से बच तो गया लेकिन खूनी झड़प हो ही गयी । लोग हाथों में लाठी डंडे हथियार लेकर एक दूसरे को दौड़ाते रहे , पत्थरबाजी करते रहे लेकिन प्रशासन कही नही दिखा ।बता दे कि आज नगर के कटरा कोतवाली क्षेत्र के गुरहट्टी मुकेरीबाजर इलाके में धर्मसभा जुलूस निकाल रहे विहिप के कार्यकर्ता और मुस्लिम समुदाय के बीच जमकर बवाल हुआ । दो घंटे बाद पहुंचे पुलिस और एसपी डीएम ने नगर में धारा 144 लगा दी है। कई पुलिस कर्मियों को लापरवाही पूर्ण ड्यूटी करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। कई संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार भी किया है। एसपी मिर्जापुर श्रीमती शालिनी से मामले के सम्बंध में जानकारी मांगी गयी तो बताने की जगह टालने की कोशिश की। बवाल को बढ़ते देख , एसपी ने बिना अनुमति के निकले जुलूस के मामले में कटरा कोतवाल समेत दो सिपाही को सस्पेंड कर दिया । साथ ही विहिप की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कार्रवाई के दिए आदेश आनन फानन में जारी कर दिया । पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए 5 लोगो को गिरफ्तार भी कर ली है ऐसा बताया जा रहा है । विहिप के जिलाध्यक्ष ने इस घटना के लिये पुलिस अधीक्षक को जिम्मेदार ठहराते हुए कल गुरुवार को मिर्जापुर बन्द का आह्वान किया है । मुकेरी बाजार में विश्व हिन्दू परिषद के सहयोगी दलों ने भी धरना दिया। बता दे कि झंडों को लेकर विश्व हिन्दू परिषद और मुस्लिम समुदाय के लोगो के बीच वाद विवाद बढ़ते बढ़े भिड़ंत में तब्दील हो गया और दोनों पक्षो की तरफ से जमकर ईट पत्थर चले जिसमे सीओ सिटी समेत दर्जनों लोग घायल हुए है । लोगो का आरोप है कि झड़प के घंटो बाद पुलिस बल पहुंचा जिससे मिर्जापुर शहर की आबोहवा खराब हुई । समाचार लिखे जाने तक पूरे शहर में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है और कही से नई झड़प की खबर नही है । प्रशासन ने धारा 144 लगा दिया है । डीएम एसपी पूरे शहर का चक्रमण करते हुए स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है ।