भासपा प्रदेश अध्यक्ष आनन्द मिश्र का बड़ा बयान : सीएम योगी प्रदेश के सबसे बड़े सामंतवादी नेता
सामंतवादी कोई जाति नही , यह है एक सोच ,
विचारों ,कृत्यों से सीएम योगी सबसे बड़े सामंतवादी : आनन्द मिश्र प्रदेश अध्यक्ष भासपा
लखनऊ 22 नवम्बर 2018 ।। आगामी 27 नवम्बर को संडीला में आर्कवंशीय राजभरों की विशाल रैली की तैयारी में लगे भाजपा सरकार के सहयोगी दल भासपा के प्रदेश अध्यक्ष आनन्द मिश्र ने बलिया एक्सप्रेस के संपादक मधुसूदन सिंह ने वार्ता के क्रम में बड़ा बयान देते हुए सीएम योगी को प्रदेश का सबसे बड़ा सामंतवादी बताया है । बसपा सपा भासपा आदि के नेताओ द्वारा अपने भाषणों में अगड़ी जातियों को सामंतवादी कहे जाने और खुद ब्राह्मण होने के वावजूद पिछडो की राजनीति करने वाली पार्टी भासपा में राजनीति करने के सवाल को पूंछने पर श्री मिश्र ने कहा कि भासपा समाज को तोड़ने का नही जोड़ने का काम करती है इस लिये मैं इसके साथ हूं । भासपा का एजेंडा ही है आरक्षण मिलने के वावजूद जिनके हक को आरक्षण की सूची की ही कुछ जातियों द्वारा जो डाका डालकर अबतक लुटा जा रहा है , उसको दिलाना । आरक्षण में भी आरक्षण का प्राविधान कराना और जो इसका सर्वाधिक लाभ ले चुकी है उनको कम प्रतिशत में आरक्षण देकर जो वंचित है उनको ज्यादे दिलाकर आर्थिक सामाजिक रूप से स्वालम्बी बनाना । भासपा कभी भी जाति की राजनीति नही करती है , इसका उद्देश्य समाज मे जो दबे कुचले लोग है , आर्थिक रूप से कमजोर लोग है ,उनके जीवन स्तर को सरकारी सहयोग से ऊपर उठाना । रही बात सामंतवाद की , तो यह कोई जाति नही बल्कि सोच है , विचारधारा है । इस सोच को रखने वाला व्यक्ति दूसरे के विचारों की अहमियत न देकर अपनी सोच को बल पूर्वक लागू करता है या ऐसा करने का प्रयास करता है । आज ऐसी सोच रखने वाले हर दल पार्टी में नेता मौजूद है । जो भाषणों में अगड़ों को सामंतवादी कहकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकते है , उन्ही का चरित्र व सोच सबसे बड़े सामंतवादी का है । वैसे सबसे बड़ी तो सामंतवादी सोच हमारे प्रदेश के सीएम आदित्यनाथ योगी जी की है । मैं दांवे के साथ कह सकता हूं कि सीएम योगी से बड़ा सामंतवादी सोच रखने वाला कोई व्यक्ति प्रदेश में नही है ।
बलिया एक्सप्रेस --आपके राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर जी आखिर क्या कारण है कि सरकार में रहते हुए भी हमेशा सरकार के खिलाफ बयान देकर बीजेपी को असहज करते रहते है ?
आनन्द मिश्र :- देखिये चुनाव पूर्व भाजपा से जब हमारा गठबंधन हुआ था तो भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी ने आश्वासन दिया था कि सरकार बनने के बाद पिछडो और दलितों के मिल रहे आरक्षण में बंटवारा करके इनमें शामिल ऐसी जातियों को जो अबतक आरक्षण का अपना हक होने के वावजूद हक से वंचित है , उनको हक देने के लिये प्राविधान किया जाएगा जो आजतक नही हुआ ? हमारे नेता श्री राजभर की सोच में आरक्षण को आर्थिक आधार पर होना चाहिये , लेकिन भाजपा हमारी बात को सुनने को भी तैयार नही है ? हम गरीबो मजलुमो दलितों , अल्पसंख्यकों , आर्थिक रूप से कमजोर लोगो को रोजगार देने की बात करते है, दो जून की रोटी देने की बात करते है तो भाजपा के लोग मंदिर की बात करके मुद्दों को भटका देते है । यही कारण है कि हमारे नेता श्री राजभर जब भी मौका मिलता है विरोध करने से नही चूकते है ।
बलिया एक्सप्रेस : जब आप लोगो की बात मानी ही नही जा रही है तो सरकार में क्यो है , क्या कुर्सी मोह सरकार से समर्थन वापसी की राह में रोड़ा है ?
आनन्द मिश्र :- पहली बात तो हमारे नेता को कोई कुर्सी मोह नही है । नेता जी हमेशा कहते है कि अगर हमारा विरोध करना भाजपा को पसंद नही है , हमारी बाते कड़वी लगती है तो हमे सरकार से निकाल दे । हमारी सोच है कि हम अपनी बात को सरकार में रहकर उठाते रहेंगे , सरकार पर दबाव बनाते रहेंगे । जब हमें यकीन हो जाएगा कि भाजपा का हमारे प्रति व्यवहार एक बड़े भाई का न होकर विरोधी का हो गया है , हम साथ रहने के सम्बंध में निर्णय करने में देर नही करेंगे ?
बलिया एक्सप्रेस : शिवपाल यादव को पूर्व सीएम मायावती का बंगला पार्टी का कार्यालय खोलने के लिये देना और आप लोगो को डेढ़ वर्ष से मांगने के वावजूद न देना , कहि यह नही लगता कि भाजपा आप लोगो को शिवपाल यादव से कम तरजीह दे रही है ?
आनन्द मिश्र : देखिये भाजपा द्वारा ऐसे व्यक्ति को जो पिछडो के आरक्षण का एक जाति के लिये डाका डालने वाला लुटेरा है ,को पार्टी चलाने के लिये बंगला देना , भाजपा की सबसे बड़ी राजनैतिक भूल आगामी लोक सभा चुनाव में साबित होगी । जिस शिवपाल यादव को भाजपा अखिलेश यादव सरकार और मुलायम सिंह यादव सरकार का सबसे भ्रष्ट मंत्री कहकर आरोप लगाती थी , उसी व्यक्ति को भाजपा प्रेम से अपनी गोद मे बैठाकर फलने फूलने में सहयोग देना जनता देख रही है और चुनाव में भाजपा को यह बता देगी कि ओमप्रकाश राजभर का जनाधार है कि शिवपाल यादव का ।
बलिया एक्सप्रेस :अभी आप लोगो की क्या योजना है ?
आनन्द मिश्र :- अभी हमारी पार्टी का एक मात्र उद्देश्य पार्टी के संगठन को आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए मजबूत बनाने के साथ ही पिछडो , दलितों की ऐसी जातियों को जो अबतक आरक्षण के अपने हक से वंचित है उनमें राजनैतिक जागरूकता पैदा करनी है । इसी क्रम में आर्कवंशीय राजभरों की संडीला में आगामी 27 नवम्बर को एक विशाल रैली को हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय ओमप्रकाश राजभर जी संबोधित करेंगे , की तैयारी में हम लोग लगे हुए है ।
बलिया एक्सप्रेस : अपना बहुमूल्य समय देने के लिये धन्यवाद ।