Breaking News

सिकंदरपुर बलिया : शातिर चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे , चार चोरियों का हुआ खुलासा



शातिर चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे , चार चोरियों का हुआ खुलासा
सिकंदरपुर बलिया 21 नवम्बर 2018 ।।
       सिकंदरपुर पुलिस ने आज एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है जिसने 15/01/2018 को खेजूरी थाना क्षेत्र की और 17-8-2018 को सिकंदरपुर में ओंकार चंद सोनी के यहां हुई चोरी करने की बात स्वीकार की है जिससे इन दोनों चोरियों के साथ दो अन्य का भी खुलासा हुआ । इस शातिर चोर के पास से  2.700 k g  चांदी व 200 ग्राम सोना 15 /09/ 2018 को खेजूरी थाना क्षेत्र में हुई चोरी में के चांदी के जेवरात बरामद, 19-2-2018 नगरा सिसवार गांव में प्रयुक्त मोबाइल और 600 ग्राम चांदी बरामद ,30/10 /2018 को नगरा मोड सिकंदरपुर में हुई चोरी जिसमें चांदी के जेवरात और कुछ नगद हुई बरामद की । अपराधी करन खरवार पिता बिल बिल खरवार वार्ड नंबर 5 निवासी पटेल नगर थाना विक्रमगंज जिला रोहतास बिहार का रहने वाला है अभियुक्त को गुप्त सूचना के पर भाटी गांव के समीप एक बगीचे से गिरफ्तार किया गया ।