Breaking News

बलिया : जननी सुरक्षा योजना के तहत निःशुल्क भोजन सप्लाई करने वाले निविदा दाताओं की बैठक कोषागार में 5 नवम्बर को



निविदादाताओं की बैठक 5 नवम्बर को कोषागार में

बलिया 2 नवम्बर 2018 : जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत निशुल्क भोजन करने के लिए ई-टेंडरिंग करने से पहले प्री बिड निविदादाताओं की बैठक 5 नवंबर को शाम 5 बजे कोषागार में होगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसपी राय ने इच्छुक निविदादाता से उपस्थित होने को कहा है।