Home
/
Unlabelled
/
सबरीमाला मंदिर में तीसरी महिला भी नही कर पायी प्रवेश, पुलिसकर्मी बोले- 'हम लाचार हैं'
सबरीमाला मंदिर में तीसरी महिला भी नही कर पायी प्रवेश, पुलिसकर्मी बोले- 'हम लाचार हैं'
सबरीमाला LIVE: तीसरी महिला भी नहीं कर सकी मंदिर में प्रवेश, पुलिसकर्मी बोले- 'हम लाचार हैं'

19 अक्टूबर 2018 ।।
150 पुलिस कर्मियों की टोली पर भारी पड़े श्रद्धालु
मंदिर के द्वार को रोक कर किया विरोध
पुजारी बोला जबरदस्ती की तो कर दूंगा मंदिर बन्द
लेफ्ट और भाजपा में छिड़ी जुबानी जंग
150 पुलिस कर्मियों की टोली पर भारी पड़े श्रद्धालु
मंदिर के द्वार को रोक कर किया विरोध
पुजारी बोला जबरदस्ती की तो कर दूंगा मंदिर बन्द
लेफ्ट और भाजपा में छिड़ी जुबानी जंग
सबरीमाला मंदिर मे महिलाओं के प्रवेश को लेकर तनाव लगातार जारी है ।तेलंगाना की एक ऑनलाइन पत्रकार और एक अन्य महिला श्रद्धालु ने सबरीमाला में प्रवेश
की कोशिश की लेकिन भारी विरोध के कारण वे
नाकाम रहीं. आईजी पुलिस श्रीजीत की अगुवाई में
150 पुलिसकर्मियों ने उन्हें सुरक्षा दी लेकिन
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने मंदिर के मुख्य कपाट
पर उन्हें रोक लिया. यही नहीं, मुख्य पुजारी ने
कहा कि अगर कोई भी महिला प्रवेश करती है
तो वे मंदिर बंद कर देंगे. दोनों महिलाओं को
सुरक्षा के बीच वापस लाया जा रहा है. वहीं दूसरी
तरफ केरल सरकार ने गुरुवार को कहा कि
आरएसएस 'आतंक फैलाकर' भगवान अयप्पा
धर्मस्थल को नष्ट करने का प्रयास कर रहा है.
हालांकि भाजपा ने यह कहते हुए पलटवार किया
कि माकपा की अगुवाई वाली वाम लोकतांत्रिक
मोर्चा (एलडीएफ) सरकार अयप्पा मंदिर की
छवि खराब करने की कोशिश कर रही है और
वह इस धर्मस्थल में तनाव फैलाने के लिए
जिम्मेदार हैं ।
की कोशिश की लेकिन भारी विरोध के कारण वे
नाकाम रहीं. आईजी पुलिस श्रीजीत की अगुवाई में
150 पुलिसकर्मियों ने उन्हें सुरक्षा दी लेकिन
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने मंदिर के मुख्य कपाट
पर उन्हें रोक लिया. यही नहीं, मुख्य पुजारी ने
कहा कि अगर कोई भी महिला प्रवेश करती है
तो वे मंदिर बंद कर देंगे. दोनों महिलाओं को
सुरक्षा के बीच वापस लाया जा रहा है. वहीं दूसरी
तरफ केरल सरकार ने गुरुवार को कहा कि
आरएसएस 'आतंक फैलाकर' भगवान अयप्पा
धर्मस्थल को नष्ट करने का प्रयास कर रहा है.
हालांकि भाजपा ने यह कहते हुए पलटवार किया
कि माकपा की अगुवाई वाली वाम लोकतांत्रिक
मोर्चा (एलडीएफ) सरकार अयप्पा मंदिर की
छवि खराब करने की कोशिश कर रही है और
वह इस धर्मस्थल में तनाव फैलाने के लिए
जिम्मेदार हैं ।
सबरीमाला मंदिर में तीसरी महिला भी नही कर पायी प्रवेश, पुलिसकर्मी बोले- 'हम लाचार हैं'
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
October 19, 2018
Rating: 5
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
October 19, 2018
Rating: 5


