दशहरा पर पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे शिरडी, ढाई लाख लोगों को सौंपी घर की चाभी
दशहरा पर पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे शिरडी, ढाई लाख लोगों को सौंपी घर की चाभी

19 अक्टूबर 2018 ।।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दशहरा के मौके पर शिरडी पहुंचे. पीएम नरेंद्र मोदी ने शिरडी साईंबाबा की समाधि के 100 साल पूरे होने के महोत्सव के समापन समारोह में शिरकत किया. प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीसांई बाबा समाधि मंदिर पहुंचकर प्रार्थना की. इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थियों को शिरडी में चाभियां सौंपीं.
बता दें कि साईंबाबा का देहावसान 1918 में दशहरा के ही दिन अहमद नगर जिले के शिरडी गांव में हुआ था. उनकी समाधि की शताब्दी पर न्यास द्वारा साल भर उत्सव मनाया गया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 01 अक्टूबर 2017 को शताब्दी महोत्सव का उद्घाटन किया था ।
बता दें कि साईंबाबा का देहावसान 1918 में दशहरा के ही दिन अहमद नगर जिले के शिरडी गांव में हुआ था. उनकी समाधि की शताब्दी पर न्यास द्वारा साल भर उत्सव मनाया गया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 01 अक्टूबर 2017 को शताब्दी महोत्सव का उद्घाटन किया था ।
श्री साईंबाबा संस्थान न्यास के अध्यक्ष सुरेश हवारे के अनुसार पीएम मोदी साईंबाबा शताब्दी पर उनकी याद में चांदी का सिक्का भी जारी कर सकते हैं. प्रधानमंत्री यहां 159 करोड़ रुपये की लागत से बने विशाल शैक्षणिक भवन, ताराघर, मोम संग्रहालय, साईं उद्यान और थीम पार्क समेत प्रमुख परियोजनाओं का भूमिपूजन भी करेंगे ।
पीएम नरेंद्र मोदी शिरडी में प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के कुछ लाभार्थियों को मकानों की चाभियां सौंपीं. एक अधिकारी ने बताया कि पीएम मोदी के साईं मंदिर में निर्मित होने वाले नए दर्शन कतार गृह समेत न्यास की कुछ परियोजनाओं की नींव रखने की भी संभावना है ।
पीएम नरेंद्र मोदी शिरडी में प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के कुछ लाभार्थियों को मकानों की चाभियां सौंपीं. एक अधिकारी ने बताया कि पीएम मोदी के साईं मंदिर में निर्मित होने वाले नए दर्शन कतार गृह समेत न्यास की कुछ परियोजनाओं की नींव रखने की भी संभावना है ।
1
दशहरा पर पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे शिरडी, ढाई लाख लोगों को सौंपी घर की चाभी
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
October 19, 2018
Rating: 5
