Breaking News

गोरखपुर : एक राजा की तरह सेना संग गोरक्षपीठेश्वर योगी आदित्यनाथ ने की मंदिर में विशेष पूजा

 सीएम का अनोखा रूप , राजा बन किया मंदिर में सभी देवी देवताओं की पूजा 

आमित कुमार की रिपोर्ट


गोरखपुर 19 अक्टूबर 2018 ।।

   विजयदशमी के दिन आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक अलग ही भूमिका में नजर आ रहे हैं । योगी आदित्यनाथ आज एक मुख्यमंत्री नहीं बल्कि गोरक्षपीठ के पीठाधीश्वर की भूमिका में नजर आ रहे हैं । एक विशेष तरह का परिवेश धारण किए हुए योगी आदित्यनाथ ,आज गोरक्षपीठ के गुरु गोरखनाथ मंदिर में विशेष पूजा कर रहे हैं । माना जाता है कि जो गोरक्षपीठ का महंत होता है वह विजयदशमी के दिन एक राजा की भूमिका में होता है और योगी आदित्यनाथ उसी भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं । जिस तरह  राजा के साथ सेना होती है उसी तरह से आज गोरक्षपीठ में भी कई सब लोग हाथों में तलवार भाला और फरसा लेकर अपने राजा योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में खड़े हैं आज गुरु गोरखनाथ की पूजा अर्चना के बाद योगी आदित्यनाथ परिसर में बने सभी मंदिरों में जाकर वहां पर पूजा करेंगे और 9 दिन तक जो कलश स्थापित किया जाता है आज उसका विसर्जन करेंगे यहां से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बार फिर से अपने कक्ष में जाएंगे और दोपहर 1:00 बजे से उनका तिलक पूजन का कार्यक्रम करेंगे..