Breaking News

बलिया : सीबीएसई जोनल चेस चैंपियनशिप में डीपीएस रांची की बलिएको ने तीन आयु वर्ग में जीते खिताब , सनबीम ग्रुप वाराणसी की छात्राओ ने भी दी कड़ी टक्कर


डीपीएस रांची के खिलाड़ी निकले शतरंज के बाजीगर , सनबीम ग्रुप वाराणसी ने भी दी खूब टक्कर
17 ,14,11 आयु वर्ग की बालिकाओं में डीपीएस रांची रहा अव्वल
19 आयु वर्ग की बालिकाओं में सनबीम लहरतारा की टीम रही अव्वल
लिटरा और डीएवी पटना की टीमों ने भी दी अच्छी टक्कर
डीपीएस ग्रुप और सनबीम ग्रुप में हुई खूब रस्साकशी 
यूपी बिहार पर झारखंड की बालिकाए रही हावी
मधुसूदन सिंह की रिपोर्ट





बलिया 13 अक्टूबर 2018 ।।
शह-मात के महाकुम्भ में डीपीएस रांची की बालिकाओं ने अपनी सधी हुई चालो से सनबीम स्कूल की छात्राओं की चालो को निष्फल करते हुए अपने विद्यालय और झारखंड राज्य को विजेता की सीट पर बैठाने में कामयाब हुई है । डीपीएस रांची की बालिकाओं ने 11, 14 व 17 आयु वर्ग में सनबीम स्कूल को पछाड़कर विजयश्री प्राप्त की ।वही सनबीम लहरतारा की बच्चियों ने 19 आयु वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर यूपी का परचम लहराया । बता दे कि सनबीम स्कूल बलिया में सी.बी.एस.ई द्वारा आयोजित जोनल शतरंज प्रतियोगिता में 12 अक्टूबर को दूसरे व तीसरे चरण का मैच हुआ तथा बालिका वर्ग के सभी आयु समूहों के परिणाम भी घोषित हो गये। इन मुकाबलों में डीपीएस ग्रुप और
सनबीम ग्रुप की बालिकाओं में सीधी टक्कर हुई । लिटरा और डीएवी स्कूल पटना की टीमो ने भी प्रतियोगिता में अच्छी मूव पैदाकर सम्मानजनक स्थान प्राप्त किया ।
19 वर्ष आयु वर्ग में सनबीम लहरतारा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सनबीम वरूणा को 2.5-1.5 से हराकर प्रथम स्थान अर्जित किया। इसी क्रम में डी0पी0एस0 लखनऊ ने द्वितीय, डी0पी0एस0 धनबाद ने तृतीय, सनबीम वरूणा ने चतुर्थ एवं सनबीम चंदौली ने पंचम स्थान हासिल किया। 17 वर्ष आयु वर्ग में अपनी प्रखरता का परिचय देते हुए डी0पी0एस0 रांची ने प्रथम, लिटरा स्कूल पटना ने द्वितीय, सनबीम सनसिटी ने तृतीय, डी0ए0वी पटना ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए सनबीम स्कूल बलिया ने भी 14 एवं 17 वर्ष आयु वर्ग समूह में शीर्ष 10 में शामिल हुआ। 14 वर्ष आयु वर्ग में डी0पी0एस0 रांची ने प्रथम, सनबीम इंगलिश स्कूल वाराणसी ने द्वितीय, सनबीम लहरतारा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 11 वर्ष आयु वर्ग में भी डी0पी0एस0 रांची ने प्रथम स्थान प्राप्त कर सभी को अचंभित कर दिया। इसी क्रम में सनबीम इंगलिश स्कूल वाराणसी ने द्वितीय, डी0पी0एस0 धनबाद तृतीय एवं सनबीम बलिया ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।बालक वर्ग समूह में 11 वर्ष आयु वर्ग में डी0ए0वी0 पटना ने एक्सिलेन्स स्कूल लखनऊ को 4-0 से, सनबीम बलिया ने विद्या विहार रेजिडेन्शियल स्कूल पूर्णिया को 4-0 से, डी0पी0एस0 धनबाद ने जसको स्कूल झारखण्ड को हराते हुए अगले चरण में प्रवेश किया। 14 वर्ष आयु वर्ग में लिटिल वैली स्कूल पटना ने सनबीम स्कूल बलिया को 3-0 से, सरला बिड़ला पब्लिक स्कूल ने वाराणसी पब्लिक स्कूल को 4-0 से परास्त करते हुए अपनी विद्वता का परिचय दिया। 17 व 19 वर्ष आयु वर्ग में क्रमशः डी0पी0एस0 धनबाद ने बी0डी0 पब्लिक स्कूल पटना को 4-0 से, सनबीम लहरतारा ने एम0एम0डी0 पब्लिक स्कूल को 3.5-0.5 से मात दी। जसको स्कूल झारखण्ड ने सनबीम चंदौली को 3-1 से हराते हुए हासिल की। इसी समूह में सनबीम बलिया और ज्ञानकुंज एकेडमी बलिया के मध्य मैच बहुत ही रोमांचक ढंग से बराबरी पर छूटा। 14
अक्टूबर 2018 दिन रविवार को बालक वर्ग के परिणाम घोषित होंगे तब देखना है कि मेजमान सनबीम स्कूल किस पोजिशन पर प्रतियोगिता खत्म करता है ।