Breaking News

लखनऊ : राजधानी के सबसे बड़े न्यूरोसर्जन डॉ रवि देव पर रेप का मुकदमा , साथी पत्रकार और क्राइम ब्रांच के सिपाही का भी एफआईआर में नाम

Lucknow

राजधानी के सबसे बड़े न्यूरोसर्जन डॉ रवि देव पर रेप का मुकदमा 
पीड़िता की तहरीर पर न्यूरोसर्जन डॉ रवि देव के साथ उनके  क्राइम ब्रांच के साथी और पप्पू पत्रकार पर महानगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज
अमित कुमार की रिपोर्ट

लखनऊ 13 अक्टूबर 2018 ।।
दिसंबर 2013 में ऑपरेशन कराने आई युवती का किया शारीरिक शोषण। खींची अश्लील तस्वीरें।

अश्लील तस्वीरों से डॉ रवि देव करते रहे युवती का शारीरिक शोषण

 शादी का झांसा देकर डॉक्टर रवि देव ने दिया अपने नर्सिंग होम में नौकरी और अलीगंज में फ्लैट दिया

  पीड़िता ने दिसंबर 2015 में दिया एक बेटे को जन्म

 डॉ रवि देव की यातनाओं से तंग आकर पीड़िता न तोड दिया था रिश्ता तो अब रवि देव अपने कथित पुलिस वाले दोस्त और पत्रकार साथी के साथ पहुंचे पीड़िता को धमकाने