Breaking News

गोरखपुर : अपराधी फ़िर पड़े पुलिस पर भारी, दरोगा और एक सिपाही को गोली मारी , एक सिपाही को रॉड से मारकर किया लहूलुहान

*breaking* 
(गोरखपुर)
 अपराधी फ़िर पड़े पुलिस पर भारी, दरोगा और एक सिपाही को गोली मारी
एक सिपाही को रॉड से मारकर किया लहूलुहान
अमित कुमार की रिपोर्ट

गोरखपुर 15 अक्टूबर 2018 ।। सीएम सिटी गोरखपुर में एकबार फिर अपराधी पुलिस पर भारी पड़े । दविश देने गयी पुलिस टीम पर फायरिंग करके एक दरोगा , एक सिपाही को जहां गोली मारकर घायल कर दिया वही एक सिपाही को लोहे के रॉड से मारमार कर लहूलुहान कर दिया ।प्राप्त ख़बर  के अनुसार चौरीचौरा क्षेत्र के एक गांव में रात 1.30 बजे एक अपराधी के घर दबिश देने पहुंची पुलिस पर अपराधियों ने फायरिंग कर दिया ।  जिसमें अपराधियो ने एक दरोगा, एक सिपाही को गोली मार दिया। एक सिपाही को राड मार कर  बुरी तरह से घायल कर  दिया है। पुलिस कर्मियों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।मेडिकल कालेज मे आई जी जोन एवं पुलिस कप्तान जैसे पुलिस के बड़े अधिकारी पहुंचकर इलाज की समुचित व्यवस्था को देखने के बाद अपराधियो पर काउंटर अटैक की रणनीति बना रहे थे ।