Breaking News

बलिया : सनबीम स्कूल में सम्पन्न हुई चेस की जोनल प्रतियोगिता , बोले डीएम बलिया - परिषदीय स्कूलों में शीघ्र देंगे 1000 चेस बोर्ड

सनबीम स्कूल बलिया ने कराया ऐतिहासिक आयोजन
जनपद में पहली बार तीन प्रदेशो के 150 स्कूलों के बच्चों की आयोजित हुई खेल प्रतियोगिता
रंगारंग कार्यक्रमो ने सबका मन मोहा
छात्राओ ने मझे हुए बीजे की तरह की ऐंकरिंग
डीएम ने की परिषदीय विद्यालयों में 1000 चेस बोर्ड देने की घोषणा , जिला शतरंज एसोसिएशन के सचिव से  डीपीआर प्रस्तुत करने की बात कही ।
मधुसूदन सिंह की रिपोर्ट


बलिया 14 अक्टूबर 2018 ।।
     बलिया में सनबीम स्कूल के प्रांगण में खेल का ऐतिहासिक आयोजन सम्पन्न होने से मुख्य अतिथि के रूप में विराजमान जिलाधिकारी बलिया इतने खुश दिखे कि उन्होंने जिला शतरंज एसोसिएशन के सचिव उमेश कुमार सिंह (जो प्राथमिक विद्यालय करमपुर नवीन के प्रधानाध्यापक भी है ) से 1000 चेस बोर्ड मंगाकर परिषदीय विद्यालयों में देने के लिये डीपीआर प्रस्तुत करने का आदेश दे दिया । जिलाधिकारी के इस आदेश से उमेश सिंह काफी खुश नजर आये । श्री सिंह ने कहा कि यह एक बहुत बड़ा कदम बलिया में शतरंज को बढ़ाने के लिये होगा ।
  बता दे कि पिछले 11 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक सीबीएसई के तीन प्रदेशो यूपी बिहार और झारखंड के 150 विद्यालयों के लगभग 1200 छात्र छात्राएं जोनल चेस चैंपियनशिप में भाग लिये हुए थे । बलिया में किसी भी स्कूली स्तर पर इतना बड़ा आयोजन अब तक नही हुआ था । जहाँ इस प्रतियोगिता में खिलाड़ी अपनी शह और मात की चालो में लगे हुए थे तो वही सनबीम स्कूल के अन्य बच्चे मेहमानों को खेल के बाद स्वस्थ मनोरंजन देने में लगे हुए थे । सांस्कृतिक कार्यक्रमो की ऐंकर्स ने अपनी वाक्पटुता से मझे हुए ऐंकर्स को भी पीछे छोड़ दिया । ऐंकरिंग करने वालो में श्रेयांशी, श्रेया चतुर्वेदी, श्रुति यादव, हर्षिता पांडेय, जान्हवी उपाध्याय, अंशिता पांडेय,पूजा चौहान, समृद्धि चौरसिया और श्रृंगी उपाध्याय थी । वही फिलर के रूप में नंदिनी सिंह और अंकिता रावत का परफार्मेंस लाजवाब रहा ।  इसके साथ ही छात्रों की एक मेडिकल टीम भी पूरे टूर्नामेंट में लगी रही । इस टीम में प्रत्यूष प्रकाश, आशुतोष कुमार सिंह, तुषार राय, विशाल सिंह , आकाश सिंह और अंकित गुप्ता में शामिल थे । इसके साथ ही ट्रिब्यूट टू इंडियन आर्मी , हैप्पी इंडिंग, और ग्रुप सांग के लिये अलग अलग टीम बनायी गयी थी जो अपने परफार्मेंस से सभी का दिल जीत लिया । प्रस्तुत है क्लोजिंग सेरेमनी की कुछ झलकियां ---