Breaking News

बागी बलिया की धरती से एससी/एसटी एक्ट में संशोधन के लिये निकली सामाजिक न्याय यात्रा

बागी बलिया की धरती से एससी/एसटी एक्ट में संशोधन के लिये निकली सामाजिक न्याय यात्रा
नईदिल्ली जाकर बड़ी सभा मे बदलेगी यह यात्रा
संशोधन न करने पर केंद्र सरकार के खिलाफ बड़े आंदोलन की चेतावनी
डॉ सुनील ओझा की रिपोर्ट
 बलिया 3 अक्टूबर 2018 ।।


बलिया से चलकर दिल्ली राजघाट तक जाने के लिये सामाजिक न्याय यात्रा की आज शुरुआत की गयी । दिल्ली पहुंचकर यह यात्रा एक विशाल जनसभा में तब्दील हो जाएगी और इस यात्रा के नायक सभा को सम्बोधित करेगे ।यह यात्रा 3 अक्टूबर को दिन में 2 बजे बलिया से प्रस्थान कर चुकी है । इस यात्रा का पहला पड़ाव गोरखपुर होगा । इस यात्रा की शुरुवात कराने के लिये प्रसिद्ध कथावाचक देवमुरारी बापू बलिया की बागी धरती पर पहुचे और उन्होंने कहा कि इस काले कानून पर सरकार तत्काल कोई बदलाव करे ,नही तो हम उनके खिलाफ सडको पर उतर आंदोलन करेंगे।
इस रथयात्रा का समर्थन कर रहे समाजिक न्याय मंच, के महासचिव हर्षित दुबे ने कहा कि sc/st एक्ट एक काला कानून है इसमें सरकार को सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का सम्मान करना चाहिए और तुरन्त संशोधन करना चाहिये अन्यथा इसके खिलाफ आंदोलन और तेज़ होगा । साथ ही सामाजिक न्याय मंच के अध्यक्ष रूपेश चौबे ने कहा कि सरकार को इस तानाशाही रवैया का खमियाजा भुगतना पड़ेगा ।अगर इस कानून में संशोधन नही होता है तो जनता बीजेपी को सत्ता से बाहर कर देगी।
इस मौके पर

अनूप पांडेय , रंजीत कुँवर, आशीष मिश्रा, कुलदीप चौहान,विनोद ओझा ,आनंद सिंह ,विकाश पांडेय,अंशु उपाध्याय , रोबिन पांडेय,प्रीतम सिंह,आदि मौजूद रहे।