Breaking News

गोरखपुर : उपचुनाव में हार का कारण अत्यधिक आत्मविश्वास : कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही

 उपचुनाव में हार का कारण अत्यधिक आत्मविश्वास : कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही 

अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 3 अक्टूबर 2018 ।। लोकसभा संचालन समिति गोरखपुर मण्डल की बैठक आज गोरखपुर क्लब में की गई, बैठक दो चरणों में चली, पहले चरण की बैठक विसिष्ट अतिथि व संगठन मंत्री सुनील
वंसल,  प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह मौजूद रहे| इस बैठक में गोरखपुर मंडल के 5 सांसद व दर्जनों विधायक, लोकसभा प्रभारी, संयोजक, विधानसभा प्रभारी, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, मोर्चे के अध्यक्ष, सरकारी योजनाओ के प्रभारी व  कार्यकर्ता मौजूद रहे| दूसरे चरण में मुख्यातिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, मस्य मंत्री जय प्रकाश निषाद भी बैठक में उपस्थित रहे| इस बैठक में आने वाले 2019 लोकसभा चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने, रूठे कार्यकर्ताओ को मनाने, पार्टी के पक्ष में मतदाताओं को आकर्षित करने, सरकार की योजनाओ को जन जन तक पहुंचाने आदि के लिए इस मंडलीय बैठक का आयोजन व चर्चा की गई, इस बैठक से मीडिया को भी काफी दूर रखा गया| 

बैठक समाप्त होने के बाद कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया की ये भारतीय जनता पार्टी की संघटनात्मक बैठक व लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक की गई ।  बूथ स्तर, सरकारी समितियों आदि पर भी चर्चा की गई| कहा की स्वभाविक है चुनाव आये है तो हमको अपनी तैयारी हर प्रकार से करनी होगी । ख़ास तौर पर इस समय मतदाता सूची के निरीक्षण का कार्य चल रहा है, बूथ समितियों को बनाये जाना व विभिन्न प्रकार कार्यक्रम जो चल रहे है माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी व प्रदेश में योगी जी की सरकार के जो 4 साल और डेढ़ साल की उपलब्धिया है और जो लोक कल्याणकारी फैसले हुए व करोडो की संख्या में लाभार्थियों को लाभ पहुचाये गए उन सब की तैयारियों चर्चा की गई| उपचुनाव में हार के सवाल पर कहा की चुनाव में हार का एक कारण (ओवरकॉन्फिडेंस) अति विश्वास के कारण हम उसमे प्रभावित हो गए, लेकिन गोरखपुर और गोरखपुर क्षेत्र जो है वो भारतीय जनता पार्टी एक पोटेंशियल क्षेत्र है यहां का मतदाता सामान्यतः भारतीय जनता पार्टी के साथ लगा हुआ और मतदाताओं से सम्पर्क करेंगे व अगला 2019 का लोकसभा निश्चित रूप से भाजपा जीतेगी|