Breaking News

भारत के इतिहास में पहली बार सरकार ने योजनाओं का लाभ व वितरण “जाति व मजहब” देख कर नहीं, बल्कि गरीबी, लाचारी व बेबसी देख कर प्रदान किया : मुख्यमंत्री योगी

भारत के इतिहास में पहली बार सरकार ने योजनाओं का लाभ व वितरण “जाति व मजहब” देख कर नहीं, बल्कि गरीबी, लाचारी व बेबसी देख कर प्रदान किया : मुख्यमंत्री योगी। 

अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 3 अक्टूबर 2018 ।।आज भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा संचालन समिति की गोरखपुर मंडल की बैठक महानगर के गोरखपुर क्लब में सम्पन्न हुई। जिसमें गोरखपुर मंडल की पाँचों लोकसभा के सांसद, विधायक, लोकसभा प्रभारी, संयोजक, विधानसभा प्रभारी, जिलाध्यछ, जिला प्रभारी, मोर्चों के अध्यक्ष,सरकारी योजनाओं प्रभारी, शामिल हुए।बैठक में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि हम सबको संगठित होकर लोकसभा चुनाव के लिये लगना होगा। केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं के जन जन प्रसार हेतु सामूहिक जिम्मेदारी के रुप में जनता के पास जा कर उन्हें बताना होगा।उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश में 52 लाख ऐसे लोगों को चिन्हित किया है, जिनका नाममतदाता सूची में नहीं है ,आप सभी को ऐसे पात्र व्यक्तियों को चिन्हित कर उनका नाम मतदाता सूची में डलवाये। केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं से 21 करोण परिवारों को लाभ मिला है। हमारे कार्य जनमानस के अनुरूप हो रहे हैं, हम सबको सिर्फ व्यापक स्तर पर उनकी निगरानी कर उनके दुरउपयोग को रोकना है।उन्होंने कहा कि भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी सरकार ने योजनाओं का लाभ व वितरण “जाति व मजहब” देख कर नहीं, बल्कि गरीबी, लाचारी व बेबसी देख कर प्रदान किया जा रहा है।बतौर विशिष्ट अतिथि प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में आगामी कार्ययोजनाओं पर प्रकाश डालते हुए पार्टी द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों की समिक्षा की। जिसमें संगठन की रचना, बूथ समिति के गठन, मतदाता सूचीव सदस्यता अभियान की समिक्षा करने के साथ आवश्यक दिशा निर्देश दिये। संगठन महामंत्री ने कहा कि दसहरे से दीपावली के बीच प्रत्येक विधानसभा में 150 कार्यकर्ताओं द्वारा 150 किमी पदयात्रा की होगी, जो प्रत्येक विधानसभा के गाँव गाँव तक पहुँच कर भाजपा की नीतियों को प्रसारित करेंगी। उन्होंने कहा कि संगठन के सभी प्रकोष्ठ, विभाग, प्रकल्प व मोर्चा के सम्पूर्ण गठन की प्रक्रिया 15 अक्टूबर तकपुर्ण कर ली जाएगी।क्षेत्रीय संगठन महामंत्री रत्नाकर जी ने कार्यक्रम की रूपरेखा व प्रस्तावना पर प्रकाश डाला।बैठक का आभार ञापन क्षेत्रीय अध्यक्ष डा धर्मेन्द्रसिंह ने किया व संचालन क्षेत्रीय महामंत्री सहजानंदराय ने किया।बैठक में सांसद कमलेश पासवान, पंकज चौधरी, राजेश पांडेय ,प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र दत्त शुक्ला, राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद, विधायक राधामोहन अग्रवाल, विपिन सिंह, सुरेश तिवारी, जटासंकर तिवारी, रजनीकात मणि, पवन केडिया, जयमंगल कन्नौजिया, बजरंग बहादुर सिंह, श्री राम चौहान,विधान परिषद सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष डा सत्येनद्र सिन्हा, क्षेत्रीय महामंत्री प्रेमचंद मिश्रा, देवेन्द्र यादव, क्षेत्रीय मंत्री विश्वजितासु सिंह आसू, प्रदीप शुक्ला, क्षेत्रीय सह मीडिया प्रभारी राहुल तिवारी,क्षेत्रीय विस्तार प्रमुख श्रवण पांडेय, महानगर अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी, अरुण शुक्ला, जयप्रकाश शाही, महेन्द्र यादव ,युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष पवन यादव सहित सभी मोर्चा के अध्यक्ष, सभी योजनाओं के प्रमुख, विस्तारक उपस्थित रहे।