Breaking News

कैम्पियरगंज :नायब तहसीलदार और रेंजर की उपस्थित में दबंगो ने गरीब के झोपड़े को उजड़ा

वन कर्मियों की मौजूदगी मे दबंगों ने उजाड़ा गरीब का रिहायसी आवास
कैम्पियरगंज मुजुरी मार्ग पर 40 वर्ष से रिहायसी मकान बनाकर रह रहे गरीब के मकान को वन कर्मियों की मौजूदगी में दबंगो ने उजाड़ दिया 

कैम्पियरगंज 5 अक्टूबर 2018 ।।
मुजुरी मार्ग के पर वन विभाग व  सड़क के बीच करीब एक किमी की दूरी तक सैकड़ो लोग रिहायसी मकान बनाकर रह रहे है ।इसी क्रम में रामविलास विश्वकर्मा भी 40 वर्ष पूर्व से रिहायसी मकान बनाकर रह रहे थे ।कुछ दबंग कई बार रामविलास की मकान को उजाड़ने को धावा बोले थे लेकिन थोड़ा बहुत तोड़फोड़ करने के बाद वापस लौटना पड़ता था।दबंग जब गरीब रामविलास के आवास को उजाड़ने में सफल नहीं हुए तो वन विभाग व तहसील के अधिकारियों को प्रभाव में लिया।
जिस पर शुक्रवार को दिन में 2 बजे के आस पास रेंजर साजिद अली ,डिप्टी रेंजर दिनेश चौरसिया,नायब तहसीलदार फरेन्दा रामविलास के जमीन से कब्जा हटाने को लेकर अपने मौजूदगी में दबंगो से मकान उजाड़ने का आदेश दिया और देखते ही देखते दबंगों ने गरीब के रिहायसी मकान के आगे का भाग उजाड़ दिए ।
इस सम्बन्ध में जब  रेंजर से बात की गयी तो उनका  कहना था कि उक्त जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है ।वन भूमि के आवंटी ने कब्जा हटवाने के लिए एसडीएम फरेन्दा को आवश्यक कार्यवाई की गुहार लगाई थी ।जिनके आदेश के क्रम में आज यह कार्यवाई हुई । लेकिन जब उनसे यह पूंछा गया कि कब्जा हटाने की प्रक्रिया प्रशासन ने स्वयं क्यो नही की , दबंगो से क्यो करवाई तो बगले झांकने लगे । इस संबंध में पीड़ित रामविलास का कहना था कि आज मेरा मड़हा गिराने वाले दबंग बहुत दिनों से ऐसा करने के लिये प्रयासरत थे , लेकिन अपने मनसूबे में सफल नही हो पा रहे थे ।आज प्रशासन की मौजूदगी में मुझ गरीब को बेघर करने में दबंग सफल हुए है । मेरी सीएम से गुहार है कि मुझे न्याय दिलाया जाय और चालीस वर्षो से अधिक समय से घर बनाकर रह रहे मुझ गरीब को बेघर होने से बचाया जाय ।