Breaking News

गोरखपुर : सिकरीगंज क्षेत्र ढेबरा में बरामद हुई लापता युवक की लाश , दूसरे लापता युवक की तलाश जारी


Breaking
सिकरीगंज क्षेत्र ढेबरा में बरामद हुई लापता युवक की लाश
दूसरे लापता युवक की तलाश जारी

अमित कुमार की रिपोर्ट
खजनी गोरखपुर 5 अक्टूबर 2018 ।।
 सिकरीगंज थाना क्षेत्र में दो लड़कों के गायब होने  के बाद एक युवक की  लाश बरामद होते हड़कम्प मचा हुआ है,  दूसरे लापता युवक की तलाश जारी  है, गांव  में पुलिस अधिकारी मार्च करते रहे  ,
बताते चले सिकरीगंज थाना क्षेत्र में ढेबरा गांव निवासी राहुल पुत्र सुखराम उम्र लगभग 26  की लाश गांव के पास धान के खेत में पाई गई ,वही बारीगांव निवासी की लाश खोजी जा रही है जिसके अंग वस्त्र बरामद हो गए लेकिन लाश का पता न लग सका SP साउथ सहित सभी पुलिस अधिकारी गांव में कैम्प कर रहे  है सिकरीगंज क्षेत्र दो मामले की लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है।