Breaking News

गोरखपुर : जमीनी विवाद में दबंगों ने पीटकर किया लहूलुहान,सात पर मुकदमा

जमीनी विवाद में दबंगों ने पीटकर किया लहूलुहान,सात पर मुकदमा
अमित कुमार की रिपोर्ट

 गोरखपुर 9 अक्टूबर 2018 ।। कैम्पियरगंज के आलमचक गाव मे जमीनी विवाद में शीला देवी हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया। बीच बचाव करने गये उनके बेटे,बेटी,पतोहू को दबंगों ने मारपीटकर लहूलुहान कर दिया।शीला देवी की तहरीर पर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
        कैम्पियरगंज के आलमचक गाव में शीला देवी को प्रधानमंत्री आवास मिला था।विपक्षी रामभेजू आवास बनने नहीं दे रहे थे।विवाद कर कई महीने से बनने नहीं दे रहे थे। तहसील प्रशासन ने पुलिस के साथ हस्तक्षेप कर आवास का निर्माण शुरू करा दिया।तो विपक्षी निर्माणाधीन आवास के सामने बांस बल्ली गाड़कर पल्ली तानकर अवरोध करने लगे। मंगलवार को विपक्षी रामभेजू,शांति देवी,सुरेश, पवित्रा, संदीप,राममिलन व मोहन ने एकजुट होकर शीला देवी पर हमला बोल दिया। और शीला को मारने लगे।मां को मारते देख 13 वर्षीया बेटी माया ,15 वर्षीय बेटा प्रदीप, व बहू बचाव करने गये तो हमलावरों ने बुरी तरह मारपीट कर लहूलुहान कर दिया।चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने बचाव किया।घायलों को सीएचसी कैम्पियरगंज में भर्ती कराया गया।
   शीला देवी की तहरीर पर पुलिस ने सभी सात आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया।