Breaking News

गोरखपुर : जमीनी विवाद में जमकर हुई मारपीट , महिला समेत तीन लोग गंभीर हालत में भेजे गये अस्पताल

जमीनी विवाद में जमकर हुई मारपीट , महिला समेत तीन लोग गंभीर हालत में भेजे गये अस्पताल

सिकन्दरपुर(बलिया)09अक्टूबर 2018 ।।क्षेत्र के गोसाईपुर गांव में जमीनी विवाद एक पक्ष ने हमला कर दूसरे  पक्ष के महिला समेत तीन लोगों को  गम्भीर रूप से  घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
गांव के राजेन्द्र राम व बिश्वकर्मा  के मध्य हाता की  जमीन  को लेकर काफी समय से विवाद चला आ रहा है।मंगलवार को दोपहर में राजेंद्र(68)उक्त जमीन दुर्गापूजा में मद्देनजर सफाई कर रहे थे।उसी समय विश्वकर्मा वहां पहुंच कर राजेन्द्र को सफाई करने से रोकने लगे। इस बात को लेकर दोनों में कहा सुनी  होने लगी।उसी दौरान विश्वकर्मा के परिवार के कुछ सदस्य मौके पर पहुंचे और राजेंद्र को लाठी डंडे से पीटने लगे।राजेन्द्र के शोर मचाने पर उनका भाई भोला(65)व भतीजी कंचन(21)जैसे ही मौके पर पहुंचे कि बिश्वकर्मा व उनके परिवार के लोगों ने उनकी भी बुरी तरह पिटाई कर दिया।उसी दौरान सूचना पर पहुंचे पुलिस के 100 नम्बर वाहन के इंचार्ज आनन्द गिरि ने अपने मातहतों प्रमोद सिंह व सी पी सिंह के सहयोग से  सभी घायलों को इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने तीनों को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।