Breaking News

लखनऊ : विवेक हत्याकांड के आरोपी की पत्नी राखी मलिक ने पुलिस कर्मियों से की अपील , बहकावे में आकर विरोध न करने की अपील , बहकावे से बचने की अपील

ब्रेकिंग---

विवेक तिवारी हत्याकांड का मामला

आरोपी सिपाही प्रशांत की पत्नी राखी ने की अपील 

राखी मलिक ने पुलिस विभाग पर जताया भरोसा 

आरोपी प्रशांत चौधरी की पत्नी राखी मलिक ने किया पुलिस के कर्तव्य का पालन करने की अपील
अमित कुमार की रिपोर्ट
लखनऊ 8 अक्टूबर 2018 ।। लखनऊ के बहुचर्चित विवेक तिवारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी बर्खास्त सिपाही प्रशांत चौधरी की पत्नी महिला आरक्षी राखी मलिक ने रविवार को एक वीडियो संदेश जारी करके प्रदेश भर के सभी पुलिस के जवानों से इस कांड में समर्थन देने के लिए किये जा रहे विरोध प्रदर्शनों को तत्काल बन्द करने की अपील की है । श्रीमती मलिक ने कहा है कि पुलिस बल में अनुशासन बनाये रखना है , मुझे पुलिस जांच पर पूरा भरोसा है । किसी भी व्यक्ति के बहकावे में आकर विभागीय अनुशासन मत तोड़िये । कहा है कि मैं न खुद किसी के बहकावे में आ रही हूं , न आप लोगो को भी किसी बहकावे में आने की उम्मीद करती हूं । कुछ साथियों द्वारा जो अनुशासन तोड़कर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है वह तत्काल रुक जाना चाहिये यह मेरी आप सबसे अपील है ।
  मेरठ में वायरल पोस्ट के बाद राखी मलिक ने सभी कॉन्स्टेबल पुलिस कर्मियों से यह अपील की है ।बता दे कि कई पुलिस सिपाही लगातार सोशल मीडिया पर आरोपी सिपाही प्रशांत के समर्थन में   पोस्ट शेयर कर रहे है ।दो दिन पहले काली पट्टी बांध कर कई थानो में विरोध प्रदर्शन भी किया जा चुका है । इस मामले में
कई पुलिस कर्मियों पर अनुशासनात्मक कार्यवाई की गाज भी गिर चुकी है ।एक बार फिर वायरल पोस्ट के बाद यह मामला तूल पकड़ रहा था ।राखी मलिक की इस अपील के बाद क्या होगा सिपाहियों का रिएक्शन देखने वाली बात होगी ?