Breaking News

लखनऊ में आज दिखेगा कर्मचारियों की ताकत का बवंडर , कर्मचारी,शिक्षक, अफ़सरो का बड़ा प्रदर्शन आज


कर्मचारी,शिक्षक, अफ़सरो का बड़ा प्रदर्शन आज

केंद्र-राज्य सरकार के ख़िलाफ़ UP में बड़ा आंदोलन


5 लाख से ज्यादा कर्मचारियों की भीड़ पहुँचने की है संभावना




मधुसूदन सिंह /अमित कुमार की रिपोर्ट
लखनऊ 8 अक्टूबर 2018 ।। पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर आज पूरे प्रदेश में जहां शिक्षक , कर्मचारी और अधिकारी हड़ताल करके प्रदर्शन करेंगे वही लगभग 5 लाख कर्मचारियों के लखनऊ में प्रदर्शन करने की संभावना बतायी गयी है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की शाम तक प्रदेश के विभिन्न जनपदों से लखनऊ के प्रदर्शन में भाग लेने के लिये 2 लाख से अधिक करचरियो के जत्थे विभिन्न साधनों से लखनऊ के लिये रवाना हो चुके । कर्मचारी नेताओ की माने तो नई पेंशन नीति लागू होने के बाद भर्ती सिपाहियों का भी पूर्ण समर्थन मिल रहा है । कर्मचारियों का इतना बड़ा प्रदर्शन तब होने जा रहा है जब पांच राज्यो में चुनाव की घोषणा हो चुकी है । इस प्रदर्शन के बाद अगर चुनाव वाले राज्यो के कर्मचारियों द्वारा भी ऐसा प्रदर्शन कर दिया जाता है तो कोई आश्चर्य नही होगा । यह प्रदर्शन केंद्र और राज्य सरकार दोनो को असहज तो करने वाला है ही ।

IMG-20181007-WA0023