Breaking News

संपूर्ण समाधान थाना दिवस पर चिलुआताल पहुंचे डीएम एसएसपी , सुनी फरियाद

संपूर्ण समाधान थाना दिवस पर चिलुआताल पहुंचे डीएम एसएसपी , सुनी फरियाद
अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 6 अक्टूबर 2018 ।।
     


 आज सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम और एसएसपी चिलुआताल  थाने पर पहुंचे । जिलाधिकारी  विजयेंद्र पांडियन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर एक-एक फरियादियों की समस्या सुनकर त्वरित निस्तारण करने का  सख्त निर्देश अधिकारियों को दिया ।इस मौके पर  इस्पेक्टर राजू सिंह व तहसीलदार सदर संजय सिंह सहित राजस्व कानूनगो व लेखपालो के साथ संबंधित विभागों के अधिकारी  थाने पर फरियादियों की समस्या सुनकर निस्तारण कर रहे हैं । ज्यादातर मामले जमीन संबंधित व पारिवारिक विवाद के आए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अपने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए की किसी भी फरियादी के साथ सौतेला व्यवहार नही होना चाहिये ,सभी के साथ न्याय संगत कार्य करते हुए अपने कार्य को जिम्मेदारियों के साथ करें ।
 इसी प्रकार गगहा  थाना परिसर में समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे राजस्व अधिकारी रजनीश श्रीवास्तव एवं इंस्पेक्टर निरज राय के नेतृत्व में चल रहा है ।

फरियादियो द्वारा अपनी फरियाद अधिकारी को दी जा रही हैं । गुणवत्तापूर्ण निस्तारण  किया जा रहा है ।

इस मौके पर उप निरक्षक गोपाल यादव संजय सिंह सुनील वर्मा मायाराम यादव   व गजपुर चोकी इंचार्ज राजू तिवारी कानूगो . लेखपाल राजस्व विभाग के अधिकारीगण मौजूद है ।