Breaking News

गोरखपुर : भव्य विजय शोभायात्रा संग मानसरोवर मंदिर पहुंचे सीएम योगी , भगवान शिव के साथ अन्य देवी देवताओं का किया पूजन , रामलीला मैदान पहुंच भगवान राम का किया राजतिलक

गोरखपुर ब्रेकिंग
सीएम योगी भव्य शोभा यात्रा के साथ पहुंचे पुराने गोरखपुर स्थित मानसरोवर
मानसरोवर पहुंच भगवान शिव आदि अन्य देवी देवताओं के विग्रहों का किया पूजन
रामलीला मैदान पहुंचकर भगवान राम का किया राजतिलक  और पूजन
अमित कुमार की रिपोर्ट




गोरखपुर 19 अक्टूबर 2018 ।।
गोरक्षपीठाधीश्वर  महन्थ योगी आदित्यनाथ एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री गोरखनाथ मंदिर से  भव्य विजय शोभा-यात्रा में  पुराना गोरखपुर स्थित मानसरोवर मन्दिर के लिए प्रस्थान किये और वहां पहुंचकर भगवान शंकर सहित सभी देव-विग्रहों का पूजन, आरती के उपरान्त इनकी सवारी श्रीरामलीला मैदान पहुॅच कर वहाॅ पर गोरक्षपीठाधीश्वर द्वारा भगवान श्रीराम का राजतिलक  कर आरती की गई ।