Breaking News

बलिया : प्राथमिक विद्यालय में सजी बार बालाओं की महफ़िल ठुमको पर खूब लुटाये गये पैसे, आस्था के साथ हुआ भद्दा मजाक, मां शक्ति की पूजा के साथ कराया गया अश्लील डांस



  

प्राथमिक विद्यालय सजी बार बालाओं की महफ़िल
ठुमको पर खूब लुटाये गये पैसे
आस्था के साथ हुआ भद्दा मजाक
मां शक्ति की पूजा के साथ कराया गया अश्लील डांस
मधुसूदन सिंह की रिपोर्ट
बलिया 18 अक्टूबर 2018 ।। बलिया में प्राथमिक विद्यालयों में तैनात हेडमास्टर , विद्यालयों को अपनी जागीर समझ चुके है और इनकी जो मर्जी हो रही है वो काम कर रहे है । आस्था के साथ भद्दा मजाक करने की एक घटना शिक्षा के मंदिर में हुई है । बताते चले कि नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा हेतु गांव गांव शहर शहर पांडाल लगाये गये है और लोग भक्ति के साथ पूजन अर्चन भी कर रहे है । लेकिन ये सभी पांडाल सरकारी भवनों , विद्यालयों को छोड़कर लगे हुए है । बलिया जनपद के बेरुआरबारी विकास खंड के सुल्तानपुर में एक प्राथमिक विद्यालय है जिसके हेडमास्टर अरविन्द सिंह बताये जा रहे है । श्री सिंह साहब ने शासनादेशों की अवहेलना करते हुए एक तो अपने विद्यालय में दुर्गा पूजन कमेटी को मूर्ति स्थापित करने की अनुमति दी है । कमेटी के सदस्यों ने भी न माँ दुर्गे की पूजा की महत्ता को शुद्ध चित होकर अब तक अंगीकार किया है , न ही इन लोगो को शिक्षा के मंदिर प्राथमिक विद्यालय की शुचिता को ही अक्षुण्ण रखने की नियत रखी । नतीजन इन लोगो ने बुधवार की रात में पांडाल के बगल में विद्यालय परिसर में ही बार बालाओं के अश्लील डांस का लुफ्त उठाया और इनके ऊपर खूब पैसे लुटाये ।
 अब सवाल यह उठ रहा है कि हेडमास्टर साहब ने किन परिस्थियों और शासनादेशों के तहत शिक्षा के मंदिर को देवालय के साथ साथ बार बालाओं के अश्लील डांस की पाठशाला चलाने की इजाजत दी है । इस संबंध में जब बीएसए संतोष राय से बात की गयी तो उनका कहना था कि अगर इस प्रकार की घटना हुई है तो वह गलत है । मैने खण्ड शिक्षा अधिकारी को जांच करने के लिये मौके पर भेज दिया है । जांच रिपोर्ट मिलते ही कार्यवाई सुनिश्चित होगी ।