Breaking News

लखनऊ : मेट्रो ने शहर के मुख्य मार्गों पर आवागमन किया आसान, हजरतगंज व हुसैनगंज मार्ग खोला , नवदुर्गा के अवसर पर शहरवासियों को दी सहूलियत

 
 
मेट्रो ने शहर के मुख्य मार्गों पर आवागमन किया आसान, हजरतगंज व हुसैनगंज मार्ग खोला 

नवदुर्गा के अवसर पर शहरवासियों को दी सहूलियत  
अमित कुमार की रिपोर्ट

लखनऊ 18 अक्टूबर 2018 ।।
एलएमआरसी एमडी कुमार केशव के नेतृत्व में मेट्रो अधिकारियो ने राहगीरों को फूल भेंट किए

एलएमआरसी के प्रबंध निदेशक श्री कुमार केशव के नेतृत्व में नवरात्रि, दशहरा व दीपावली के अवसर पर शहरवासियों को मेट्रो के चल रहे रहे निर्माण कार्य, जिसमें शहर के सबसे प्रसिद्ध चैराहा हजरतगंज में बन रहे भूमिगत मेट्रो स्टेशन के काम के वजह से मेट्रो ने इस मार्ग को अभी तक प्रवर्तित कर रखा था, उसे आज खोल दिया गया है।
बता दे, हजरतगंज में जहां पहले मेट्रो निर्माण कार्य से इस पूरे क्षेत्र को संकरा कर दिया गया था । वही आज हजरतगंज से मेफेयर की तरफ जाने वाली सड़क को को पहले की तरह चैड़ा कर दिया गया है । यहाँ पर अभी सड़क के बीच में तार के दो ड्रम है जिसको स्थान्तरित किये जाने प्रक्रिया शुरु कर दी गई है इसे जल्द यहां से हटा लिया जायेगा जिससे अब आसानी से वाहन निकल सकेंगे । 
इस मौके पर लखनऊ मेट्रो और कार्यदायी संस्था टाटा गुलमार्क ने शहरवासियों को त्यौहार के इस मौके पर राहगीरों को फूल भी भेंट किये और लोगों ने भी कहा कि थोड़ी दिक्कतें जरूर आईं लेकिन मेट्रो के लिए हम इसे सहने को तैयार थे यह शहर के लोगों के लिए सुलभ परिवहन सिद्ध होगा डीएम आवास के सामने पेट्रोल पम्प के दाहिनी ओर वाली सड़क को खोल दिया गया है, अब इसे आगे जाकर यू.टर्न ले रही हैद्य केडी सिंह मेट्रो स्टेशन के पास मेट्रो के रखे निर्माण सामग्री को हटाने का काम भी शुरु कर दिया गया है जिसे आने वाले कुछ दिनों के बाद ये पूरा मार्ग खुल जायेगा जिससे जल्द ही लोग हाईकोर्ट और लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर जा सकेंगे ।

एलएमआरसी ने पहले लीला की तरफ जाने वाले जिस मार्ग को मेट्रो निर्माण कार्य के लिए बंद कर रखा था उसे पहले ही खोला जा चुका है । यातायात प्रबंधन को बेहतर रखने के लिए मेट्रो ने अपने सभी निर्माण कार्य स्थलों पर ट्रैफिक मार्शल भी तैनात कर रखे है जो ट्रैफिक पुलिस का सहयोग कर शहर की ट्राफिक व्यस्था को सुगम बनाने में भागीदारी दे रहे हैं एलएमआरसी और टाटा गुलमार्क ने भी मार्शलों के इस जज्बे को सराहा और राहगीरों के साथ साथ ही इनको भी फूल भेट किया ।