Breaking News

गोरखपुर में 300 सालों से चलने वाली परम्परा : नवजात हो या 100 साल का , अपने खून से करते है श्रीनेत ठाकुर, देवी की पूजा


नवजात हो या 100 साल का , अपने खून से 
करते है श्रीनेत ठाकुर , देवी की पूजा
अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 18 अक्टूबर 2018 ।।मां दुर्गा की आस्‍था में लीन भक्‍तों के त्‍याग और बलिदान की गाथाएं तो हम सभी ने सुनी हैं लेकिन कहीं-कहीं पर आस्‍था पर अंधविश्‍वास इस कदर हावी है कि आज के आधुनिक समाज में भी सदियों से कई ऐसी परम्‍पराएं चली रहीं हैं जिसे सुनकर आप भी आश्‍चर्य में पड जायेंगे। एक ऐसा दुर्गा मंदिर, जहां पिछले तीन सौ सालों से चली आ रही है शरीर के अंगों से मां दुर्गा को रक्‍त चढाने की परम्‍परा। इस परम्‍परा को 10 दिन के मासूम से लेकर जवान और 100 साल के बुजुर्ग भी निर्वहन करते हैं।गोरखपुर के बांसगांव में श्रीनेत वंश ठाकुर लोगों के द्वारा नवरात्र में नवमी के दिन मां दुर्गा के चरणों में रक्‍त चढाने की अनोखी परंपरा पिछले 300 साल से चली आ रही है। देश-विदेश में रहने वाले श्रीनेत वंश के लोग नवमी के दिन यहां पर आते हैं और मां दुर्गा के चरणों में रक्‍त अर्पित करते हैं। सबसे खास बात ये हैं कि दस दिन के बच्‍चें से लेकर जवान और बुजुर्ग भी इस परंपरा का निर्वहन करते हैं। विवाहित युवकों के शरीर से नौ जगहों से और अविवाहितों के शरीर से एक स्‍थान से रक्‍त निकाल कर बेलपत्र में लेकर मां के चरणों में अर्पित किया जाता है। खास बात ये है कि एक ही उस्‍तरे से विवाहितों के शरीर के नौ जगहों पर और बच्‍चों को माथे पर एक जगह चीरा लगाया जाता है और बेलपत्र पर रक्‍त को लेकर मां के चरणों में अर्पित कर दिया जाता है। इसके बाद धूप व अगरबत्‍ती से निकलने वाली राख को कटी हुई जगह पर लगा लिया जाता है। पहले यहां पर जानवरों की बलि दी जाती थी पर अब मंदिर परिसर में बलि को रोक कर रक्‍तबलि दी जाती है।
लोगों का मानना है कि ये मां का आशीर्वाद ही है कि आज तक इतने सालों में न तो किसी को टिटनेस ही हुआ न ही घाव भरने के बाद कहीं कटे का निशान ही पडा। यहां के लोग मानते हैं कि मां को रक्‍त चढाने से मां खुश होती है और उनका परिवार निरोग और खुशहाल होता है। पिछले कई सौ सालों से बांसगांव में अंधविश्‍वास की इस परम्‍परा का निर्वाह आज की युवा पीढी भी उसी श्रद्धा से करती है, जैसा उनके पुरखे किया करते थे और सभी का मानना है कि क्ष‍त्रियों द्वारा लहू चढाने पर मां का आशीर्वाद उन पर बना रहता है। मंदिर में छोटे छोटे मासूम बच्‍चे चीखते चिल्‍लाते रहते हैं पर उनके पिता स्‍वयं उनको जबरन यहां पर रक्‍त बलि के  लिये लाते हैंशारदीय नवरात्रि की नवमी को दिन भर यहां पर रक्‍त बलि चढती है और हजारों लोग यहां पर आकर बेलपत्र द्वारा अपने खून को चढाते हैं। यहां पर अपने उस्‍तरे लेकर लोगों के शरीर को काटने वाले नाईयों का कहना है कि कई पीढियों से यह लोग यहां पर हर साल यह लोग इस परम्‍परा काे निभा रहे हैं पर आजतक किसी को कुछ नही हुआ है। एक ही उस्‍तरे से पूरे गांव के लोगों की रक्‍त बलि चढाने वाले नाईयों का कहना है कि अब कुछ लोग अपने पास से ब्‍लेड लेकर यहां पर आते हैं और नये ब्‍लेड से काटने को कहते हैं पर आज भी उस्‍तरे की ही मदद से यह लोग कई लोग के शरीर में से रक्‍त निकालते हैं।