Breaking News

देवरिया : डा०विपिन ने रिक्शा चालकों में ब्रेड,फल और जेम का किया वितरण कर अपने पुत्र का मनाया जन्मदिन

डा०विपिन ने रिक्शा चालकों में ब्रेड,फल और जेम का किया वितरण




कुलदीपक पाठक की रिपोर्ट
 देवरिया 8 अक्टूबर 2018 ।।शहर के अमर ज्योति चौराहे पर डॉक्टर विपिन बिहारी शर्मा ने अपने पुत्र स्वप्निल आनन्द के जन्मदिन पर रिक्शा चालको में  फल ,ब्रेड, और जेम का वितरण किया।इस दौरान डाक्टर शर्मा ने कहा कि गरीब और जरूरतमंद की सेवा करना पुनीत कार्य है मैं पहले हर महीने के प्रथम और तीसरे रविवार को ये वितरण किया जाता रहा है लेकिन इस महीने से प्रत्येक रविवार  को ये कार्यक्रम चलता रहेगा। पूर्व सभासद सुभाष राय  ने कहा रिक्शा चालक को ब्रेड मक्खन केला आदि खाने की सामग्री बांटी गई और पूर्व के संकल्पों को ध्यान में रखते हुए इस बार रिक्शा चालकों में सामग्री  दिया गया ।  जाड़े के महीने में  गरीब मजदूर, असहाय असहाय व्यक्तियों में  ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ा भी दिया जाएगा। इस दौरान मुख्य रूप से सुभाष राय ,शंकर जी शर्मा, जवाहर बनवाल, महेश यादव ,अजय पटवा, बजरंगी, शंभू नाथ पांडे, निगम पांडे आदि लोग मौजूद रहे।