रसड़ा बलिया : प्रधानाचार्य परिषद का जनपदीय सम्मेलन रसड़ा में सम्पन्न , प्रधानाचार्यो के कल्याण से सम्बंधित लिए गए अनेक निर्णय
प्रधानाचार्य परिषद का जनपदीय सम्मेलन रसड़ा में सम्पन्न
प्रधानाचार्यो के कल्याण से सम्बंधित लिए गए अनेक निर्णय
ललन बागी की रिपोर्ट
रसड़ा(बलिया) 30 अक्टूबर 2018 ।। उ0प्र0 प्रधानाचार्य परिषद का 40वां जनपदीय सम्मेलन एवं शैक्षणिक संगोष्ठी अमर शहीद भगत सिंह इंटर कालेज रसड़ा में सोमवार को सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में प्रस्ताव पारित कर शासन व विभाग को भेजा गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मणिपुर विश्वविद्यालय मणिपुर के कुलपति प्रो आद्या प्रसाद पाण्डेय, विशिष्ट अतिथि स्नातक विधान परिषद सदस्य केदारनाथ सिंह एवं पूर्व विधायक रामइकबाल, प्रधानाचार्य परिषद के प्रदेश अध्यक्ष ब्रजेश शर्मा व संरक्षक देवकृष्ण शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के बाद छात्राओं ने सरस्वती वंदना किया। अतिथियों का सम्मान स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम् से किया गया। सम्मेलन के माध्यम से पूर्व में पे्रषित मांगों को पूरा करने, प्रभारी प्रधानाचार्यो का हस्ताक्षर प्रमाणित करने, कतिपय प्रभारी प्रधानाचार्यो का वेतन निर्धारित करने की मांग की गई।
मुख्य अतिथि कुलपति प्रो आद्या प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि प्रधानाचार्य का पद दोहरी जिम्मेदारी का है। उन्हें विद्यालय के शैक्षणिक कार्यो के अलावा प्रशासनिक कार्य की भी जिम्मेदारी है। जिम्मेदारी को देखते हुए वेतन एवं भत्ता में बढ़ोत्तरी की जानी चाहिए। इसका सभी ने ताली बंजाकर स्वागत किया। विशिष्ट अतिथि एमएलसी केदारनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानाचार्य परिषद के सम्मेलन में भाग लेना मैं अपना सौभाग्य समझता हूं। पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह ने कहा कि मैं राज्य सरकार से मांग करता हूं कि प्रधानाचार्य परिषद के सभी मांगो पर सहानुभूति पूर्वक विचार करें। शिक्षकों की मांगों पर अविलम्ब कार्रवाई होनी चाहिए।
प्रदेश अध्यक्ष ब्रजेश शर्मा ने कहा कि समस्त प्रधानाचार्य उन पर भरोसा रखे। उनकी मांगे बोर्ड परीक्षा से पूर्व योगी सरकार द्वारा मान ली जायेगी। संरक्षक देवकृष्ण शर्मा ने कहा कि अगर संगठन में एकता व समर्पण की भावना बनी रही तो सरकार मांगे मानने के लिए मजबूर होगी।
गोष्ठी को प्रधानाचार्य अवनीश उपाध्याय, अश्वनी कुमार सिंह, सुनील पाण्डेय, रामप्रवेश सिंह, डा.देवभास्कर तिवारी, डा.छितेश्वर मिश्र, डा. उमाशंकर सिंह, दिनेश सिंह, विश्वनाथ चैबे, हरेराम पाण्डेय, विश्वरंजन सिंह, शत्रुध्न सिंह, शैलजा राय, मु. मोबीन, गिरीश नारायण चतुर्वेदी, धनेश्वरी देवी, वेदप्रकाश राय, कुसुमाकर मिश्र, संजीव कुमार, विजयकांत सिंह, राजेन्द्र सिंह, बालेश्वर तिवारी, अशोक श्रीवास्तव, डा.गिरीजेश दत्त शुक्ल, संजय कुमार, विनोद कुमार सिंह, उदयनारायण सिंह, रामेश्वर दुबे आदि ने सम्बोधित किया। सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामायण सिंह तथा संचालन डा.चंद्रशेखर उपाध्याय ने किया।