Breaking News

बर्खास्त सिपाही प्रशांत चौधरी के पक्ष में पुलिस वालों के परिजनों ने कैंडिल मार्च निकाल कर की निष्पक्ष जांच की मांग , एटा में निलंबित सिपाही ने दिया इस्तीफा



अमित कुमार की रिपोर्ट
फैजाबाद / एटा 5 अक्टूबर 2018 ।।
विवेक तिवारी हत्याकांड में निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर  सिपाहियों के सर्मथन में फैजाबाद में पुलिसवालों के परिजनो व नागरिकों ने कैंडल मार्च निकाला।देवकाली चौकी के पास कैंडल मार्च को रोककर प्रमोद कुमार वर्मा को हिरासत में लिया गया और बाद में छोड़ा गया।
   वही विवेक हत्याकांड के आरोपी सिपाहियों के पक्ष में बोलने के चलते कल "गिरफ्तार" कर निलंबित किए गये एटा के सिपाही सर्वेश चौधरी ने  इस्तीफा दे दिया है ।
    सर्वेश आजकल रायबरेली में पीएसी से अटैच चल रहे थे ।उसने एसएसपी को इस्तीफे का पत्र सौंपने के साथ ही सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर 200 साल पुराने सिस्टम पर सवाल उठाये हैं।
     सर्वेश को हाल ही में एटा के पूर्व एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने गोल्ड मेडल व 5000 रूपये से पुरस्कृत किया था।