Breaking News

अयोध्या : राम मंदिर के लिये आमरण अनशन करने वाले महंत परम हंस दास की हालत बिगड़ी , प्रशासन ने जबरिया एम्स में कराया भर्ती

*news update*

राम मंदिर के लिये आमरण अनशन करने वाले महंत परम हंस दास की हालत बिगड़ी , प्रशासन ने जबरिया एम्स में कराया भर्ती
अमित कुमार की रिपोर्ट

फैजाबाद 8 अक्टूबर 2018 ।।
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिये आमरण अनशन कर रहे महंत परम हंसदास की हालत नाजुक

 फैजाबाद पुलिस द्वारा अनशन स्थल से जबरन उठाकर पीजीआई में भर्ती कराये गये महंत ने दवा लेने से मना किया।आईसीयू में भराती हैं,डाक्टर इलाज में जुटे।