Breaking News

लखनऊ : बच्चा से चच्चा को बगावत का सरकार ने दिया इनाम , शिवपाल को तोहफे में दिया मायावती का बंगला

सपा से बगावत पर शिवपाल को भाजपा ने दिया "इनाम" में  "मायावती का बंगला"
अमित कुमार की रिपोर्ट

लखनऊ 12 अक्टूबर 2018 ।।
  यूपी की भाजपा सरकार ने पूर्व मंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा व समाजवादी मोर्चे के संयोजक शिवपाल सिंह यादव को सपा से बगावत के "इनाम" में लालबहादुर शास्त्री मार्ग का बंगला नंबर 6 एलाॅट कर दिया है।ये बंगला पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को एलाॅट था जिसे हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर खाली किया गया थाा।इसी के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्रियों के खाली कराये गये बंगलों का आवंटन शुरू हो गया है।
       विधायकों को जहां कायदे का एक फ्लैट आवंटित होने में समय लग जाता है वहीं शिवपाल द्वारा राज्य संपत्ति विभाग को आवास आवंटन के लिये पत्र लिखे जाने पर आनन फानन में एलबीएस का 6 नंबर वाला बड़ा बंगला आंवटित कर दिया गया।शिवपाल ने बंगले का निरीक्षण भी कर लिया है,कहा जा रहा है नवरात्रि में ही शिवपाल इस बंगले में शिफ्ट हो जायेंगे और यही समाजवादी सेक्युलर मोर्चा का कैम्प कार्यालय भी होगा।
     राज्य संपत्ति विभाग की ओर से कहा जा रहा है चूंकि शिवपाल 5 बार के विधायक हैं इसलिये उन्हे बड़ा बंगला आवंटित किया गया है।बरहाल राजधानी में आज इस बंगले के आवंटन की खूब चर्चा रही।