Breaking News

बलिया : पूर्व मंत्री नारद राय ने शहर कोतवाल को निलंबित करने की एसपी बलिया से की मांग

पूर्व मंत्री नारद राय ने शहर कोतवाल को निलंबित करने की एसपी बलिया से की मांग
शहर कोतवाल पर कालर पकड़ने कुर्ता फाड़ने का लगाया आरोप
गुरुवार को कोऑपरेटिव बैंक के चुनाव के दौरान हुई थी यह घटना
मधुसूदन सिंह की रिपोर्ट





बलिया 12 अक्टूबर 2018 ।।  पूर्व
मंत्री नारद राय ने समाजवादी पार्टी कार्यालय पर प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष और शहर कोतवाल पर गंभीर आरोप लगाया है । श्री राय ने गुरुवार को कोऑपरेटिव बैंक के चुनाव में सपा के चार मतदाताओं को जबरिया उठाकर किडनैप करने के लिये भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दुबे , पूर्व जिला पंचायत सदस्य नागेंद्र सिंह झुन्नू और पूर्व चेयरमैन कमलेश सिंह को जिम्मेदार ठहराते हुए कल से लापता सपा समर्थ मतदाताओं को सकुशल वापस कराने के कोऑपरेटिव बैंक के निवर्तमान अध्यक्ष परमात्मानंद पांडेय के हाथों जिलाधिकारी बलिया को दिलवाकर एफआईआर कराने की मांग की है । वही पीसी के माध्यम से इस चुनाव को रद्द कराने की मांग की है । कहा कि शहर कोतवाल को निलंबित करने की मांग की है । घटना के संबंध में बताया जाता है कि इस चुनाव में भाजपा से राजनाथ पांडेय , पूर्व चेयरमैन परमात्मानन्द पांडेय की पत्नी मीरा पांडेय और राजेश यादव ने पर्चा भरा था । भाजपा के पास मात्र 4 मत था जबकि समाजवादी पार्टी के पास 6 मत था । भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद दुबे , नागेंद्र सिंह झुन्नू और कमलेश सिंह ने जबरिया हमलोगों के सामने हमारे समर्थक इंद्रजीत दुबे , राजेश यादव को जबरिया उठाकर सहकारी बैंक के एक कमरे में बंद कर दिये और हमलोगों के विरोध के वावजूद शहर कोतवाल की मदद से धांधली करके अपने प्रत्याशी को जीता दिये । हमारी मांग है कि गुरुवार को हुए जिला सहकारी बैंक के चुनाव को निरस्त करके पुनः चुनाव कराया जाय , कल से भाजपा नेताओं के कब्जे में सपा समर्थक तीन लोग है उनको सकुशल वापसी कराकर भाजपा जिला अध्यक्ष विनोद दुबे , नागेंद्र सिंह झुन्नू और कमलेश सिंह पर अपहरण का मुकदमा कायम किया जाय और इस घटना में सहयोग देने वाले शहर कोतवाल को निलंबित किया जाय ।