Breaking News

गोरखपुर : न्याय की आस में रोते रोत सीएम के जनता दरबार में पहुंची महिला, सीसीटीवी फुटेज को दिखाया सबूत में, एसओ बोले मर जाओगी तब भी नही आऊंगा

न्याय की आस में रोते रोत सीएम के जनता दरबार में पहुंची महिला, सीसीटीवी फुटेज को दिखाया सबूत में
रिपोर्टर---अमित कुमार

गोरखपुर 12 अक्टूबर 2018 ।।

सीएम योगी से मिलने पहुंची महिला ने रो रोकर सुनाई आप बीती...वहीं सीएम ने महिला को दिया आश्वासन, आपको बता दे कि नवरात्र की वजह से सीएम योगी पीछले दो दिनों से गोरखपुर में रूके है,और आज सुबह से ही कई विभागों की बैठक कर रहै हैं लकिन आज गोरखनाथ मंदिर में अनेको फरियादियों के बीच एक महिला रोते रोते सीएम से मिलने पहुंची जिसपर सबकी निगाहे टिक गई ये महिला मुख्यमंत्री से मिलने पहुंची थी महिला ने बताया ने मिडिया के सामने रो रोकर अपनी आपबीती बताई महिाल का आरोप था की उसने जबसे अपना नया मकान लिया है तभी से उसके पड़ोसी उसको मारते पीटते है और उसके साथ छेड़खानी भी करते है जिसका महिला ने एक सीसीटीवी फुटेज भी दिखाया और जब महिला अपनी कंप्लेन लेकर पुलिस के पास जाती है तो पुलिस उसे डांट कर भगा देती, मामला गोरखपुर के तीवारी पुर थाने का है जहां महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब वो तिवारी पुर एसओ के पास अपनी गुहार ले कर पहुची तो एसओ ने  कहा कि जब तुम्हारा मर्डर हो जाएगा तो भी नहीं पुहंचुंगा  ।