Breaking News

गोरखपुर : एटीएम बदल कर फ्राड करके पैसा निकालने वाले गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार , 7 एटीएम , क्रेटा कार समेत कई सामान बरामद

एटीएम बदल कर फ्राड करके पैसा निकालने वाले गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार
बिहार निवासी इस अपराधी के पास से 7 एटीएम , क्रेटा कार समेत कई सामान बरामद
अमित कुमार की रिपोर्ट

गोरखपुर 7 अक्टूबर 2018 ।।
 जनपद गोरखपुर के विभिन्न बैको से
पैसा निकाल लेने की घटनाओं पर अंकुश लगाने तथा इसमें शामिल अभियुक्तो की गिरफ्तारी/बरामदगी हेतु अभियान चला कर शाहपुर क्षेत्र से ATM से फ्राड करने वाले गिरोह का एक अभियुक्त बिहार निवासी निकेश कुमार सिंह को गिरफतार कर इसके पास से 7 अदद ATM कार्ड, 1 अदद स्कीमर मशीन (एटीएम स्कैन करने वाली), 2 अदद मोबाईल हैण्डसेट तथा 1 अदद फोर व्हीलर क्रेटा कार बरामद किया गया है ।पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक क्राइम अशोक कुमार वर्मा व क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ प्रवीण कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी ।