Breaking News

शर्मनाक : कुशीनगर में पति ने 40 हजार में किया पत्नी का सौदा, शाहजहांपुर में झेलती रही गैंगरेप

कुशीनगर में पति ने 40 हजार में किया पत्नी का सौदा, शाहजहांपुर में झेलती रही गैंगरेप
अमित कुमार की रिपोर्ट

कुशीनगर 21 अक्टूबर 2018 ।। प्रदेश के कुशीनगर में पैसों के लालच में एक पति ने अपनी पत्नी का ही सौदा कर डाला. 40 हजार में खरीदी गई इस महिला के साथ शाहजहांपुर में कई दिनों तक गैंगरेप किया गया. मामले में पिता की​ शिकायत पर युवती को बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है लेकिन गिरफ्तारी अभी तक किसी की नहीं हुई है ।
मामला कुशीनगर जनपद के हनुमानगंज थानाक्षेत्र के जिंदा छपरा गांव का है. इस गांव के रहने वाले अवधेश ने अपनी पत्नी का 40 हजार रूपये में सौदा कर दिया. अवधेश ने अपनी पत्नी को शाहजहांपुर के कुछ लोगों के हाथों बेचा. महिला को खरीदने वाले दो लोगों ने अपने घर ले जकार उसे कैद किया और कई दिनों तक उसके साथ गैंगरेप करते रहे. एक कमरे में कैद महिला जब भी बाहर निकलने या फिर अपने परिजनों से मिलने की जिद करती तो उसे प्रताड़ित किया जाता था. कई दिनों तक वह सामूहिक दुष्कर्म का शिकार होती रही. इधर उसका पति अवधेश उन्हीं पैसों से मौज उड़ाता रहा ।