Breaking News

सीतापुर : वकीलों द्वारा सब इंस्पेक्टर की पिटाई प्रकरण में प्रशासन हुआ सख्त ,मारपीट में शामिल वकीलों पर एफआईआर दर्ज , 25 - 25 हजार का इनाम भी घोषित , एनएसए की भी होगी कार्यवाई


सीतापुर :
वकीलों द्वारा सब इंस्पेक्टर की पिटाई प्रकरण में प्रशासन हुआ सख्त
मारपीट में शामिल वकीलों पर एफआईआर दर्ज , 25 - 25 हजार का इनाम भी घोषित , एनएसए की भी होगी कार्यवाई
अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतापुर 1 नवम्बर 2018 ।। 
31 अक्टूबर को सीतापुर क्लब पर प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई के खिलाफ नाराज वकीलों द्वारा जिला जज के साथ मीटिंग में आये एसपी प्रभाकर चौधरी के पीआरओ के साथ मारपीट की घटना को प्रशासन ने गंभीरता के साथ लेकर मारपीट में शामिल अधिवक्ताओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दिया है । एसपी सीतापुर प्रभाकर चौधरी ने दोषी अधिवक्ताओ पर 25 - 25 हज़ार का इनाम भी घोषित करते हुए एनएसए की भी कार्यवाई करने की बात कही है । साथ ही घटना में धमिल चिन्हित अधिवक्ताओ के खिलाफ बार काउंसिल में भी चिट्ठी भेजकर कार्यवाई कराने की बात श्री चौधरी ने कही है ।
उधर अधिवक्ताओ का कहना है कि अगर डीएम एसपी और ईओ के खिलाफ कार्यवाई नही होती है तो वे लोग आंदोलन करेंगे । अब देखना है कि पुलिस द्वारा अधिवक्ताओ के खिलाफ बड़ी कार्यवाई करने के बाद अधिवक्ताओ का अगला कदम क्या होगा ?
बता दे कि प्रशासन द्वारा अवैध रूप से अधिवक्ताओ द्वारा कब्जा की गई करोड़ो की सरकारी संपत्ति को खाली कराया गया था और इसका विरोध कर रहे कुछ अधिवक्ताओ को कोतवाली में बैठाया गया था । इसी प्रकरण से अधिवक्ताओ में नाराजगी थी ।

इसके बाद जिला जज के चैंबर में वकीलों ने दरोगा को पीटा और पुलिस अधीक्षक से गरमागरम बहस भी की ।