Breaking News

उन्नाव में पुलिस परिवार का पोस्टर वार : शांत नही हम मौन है, 2019 में बताएंगे हम कौन है- पीड़ित पुलिस परिवार

Breaking news--
शांत नही हम मौन है, 2019 में बताएंगे हम कौन है- पीड़ित पुलिस परिवार
अमित कुमार की रिपोर्ट



उन्नाव 21 अक्टूबर 2018: उन्नाव में शासन की नीतियों के विरोध में पुलिस परिवार का पोस्टर वॉर।
शहर भर में पोस्टर चस्पा कर शुरू किया गया पोस्टर वॉर
पोस्टर में पुलिस परिवार ने उठाये शासन की नीतियों पर सवाल।
2019 के चुनाव में पुलिस का दर्द समझने वालों को ही वोट दिए जाने की कही गयी बात।
तबादला नीति और अवकाश को लेकर पुलिस कर्मियों का छलका दर्द।
शांत नही हम मौन है, 2019 में बताएंगे हम कौन है- पीड़ित पुलिस परिवार
जैसे कई स्लोगन पोस्टर में लिखकर दी गयी चेतावनी।
पोस्टर चिपकने की सूचना पर पूरे पुलिस महकमे में मचा है हड़कम्प।
एल आई यू और खुफिया विभाग की टीमें भी हुई फेल।
पुलिस प्रशासन पोस्टर चपकाये जाने वालों की तलाश में जुटी।
शहर में जगह जगह चस्पा किये गए है पोस्टर