Breaking News

लखनऊ से बड़ी खबर : विप के सभापति के पुत्र की गला घोंटकर की गयी हत्या, पीएम रिपोर्ट में पुष्टि

बड़ी खबर
विप के सभापति के पुत्र की गला घोंटकर की गयी हत्या,  पीएम रिपोर्ट में पुष्टि
  अमित कुमार की रिपोर्ट

लखनऊ 21 अक्टूबर 2018 ।।     
विधान परिषद के सभापति रमेश यादव के छोटे बेटे बीएससी के छात्र अभिजीत यादव "विक्की" की मृत्यु सीने में दर्द उठने से नही हुई बल्कि उसकी गला घोंटकर हत्या की गयी थी।विक्की के सिर पर भी चोट के निशान मिले हैं।पांच डाक्टरों के पैनल द्वारा किये गये पोस्टमार्टम में हत्या की पुष्टि होने से पुलिस अधिकारियों में भी हड़कंप मच गया है।
         लखनऊ के हजरतगंज स्थित दारूलशफा विधायक निवास के बी-137 में संदिग्ध हालत में अभिजीत की मृत्यु होने की खबर पर हजरतगंज पुलिस, *सीओ व एसएसपी कलानिधि नैथानी* भी सुबह मौके पर गये थे और सभी ने परिवार वालों की इस बात पर भरोसा कर कि रात में अभिजीत के सीने में दर्द उठने से उसकी स्वाभाविक मौत हुई है, अधिकारी वहां से चले भी गये उसके बाद आनन-फानन में अभिजीत के परिवार वाले उसके शव को लेकर अंतिम संस्कार के लिये चल दिये परन्तु मीडिया में लगातार अभिजीत की संदिग्ध मौत की खबर चलने पर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने रास्ते में शव यात्रा रोककर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।
       शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजे जाने के बाद सुबह तक अभिजीत की मृत्यु को स्वाभाविक बता रहीं उसकी मां मीरा यादव (सभापति रमेश यादव की दूसरी पत्नी) ने यह कहकर सनसनी फैला दी कि उन्हे व बड़े बेटे अभिषेक को जान का खतरा है।उन्होने कहा कि सभापति रमेश यादव उनकी हत्या करा सकते हैं।
     उधर पोस्टमार्टम में हत्या की पुष्टि होने के बाद सवाल उठ रहें हैं कि *मौके पर पहुंची पुलिस और सीओ व एसएसपी ने कैसे शव का निरीक्षण किया था* और  परिवार वालों की बात पर भरोसा कर शव को अंतिम संस्कार के लिये ले जाने की अनुमति दे दी थी।