एक दशक बाद सीबीएसई की जोनल शतरंज चैंपियनशिप यूपी में , बलिया के सनबीम स्कूल को मिली है मेजबानी
एक दशक बाद यूपी को मिली जोनल शतरंज चैंपियनशिप की मेजबानी
बलिया के प्रतिष्ठित सनबीम स्कूल में सजेगी शतरंज की बिसात
मधुसूदन सिंह
बलिया 6 सितंबर 2018 ।। बलिया में अपने तरह का अलग विद्यालय जो छात्रों के शैक्षणिक विकास पर ही जोर नही देता है बल्कि सर्वांगीण विकास की परिकल्पना को साकार करने की मुहिम में लगा हुआ है , ऐसे विद्यालय सनबीम को इस बार सीबीएसई ने जोनल शतरंज चैंपियनशिप कराने की जिम्मेदारी सौप कर न सिर्फ इस विद्यालय का बल्कि जनपद का मान बढ़ाया है । यह सम्मान इस विद्यालय को 2016 में सीबीएसई द्वारा दिये गये शतरंज के क्लस्टर को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के कारण मिला है । इस क्लस्टर प्रतियोगिता में खोखो के 23 जनपदों के 53 टीमो ने भाग लिया था । जबकि इसके पहले स्थानीय सेंट जेवियर्स स्कूल धरहरा में बालीबाल की क्लस्टर प्रतियोगिता हुई है । बता दे कि आगामी 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक चलने वाली शतरंज की जोनल चैंपियनशिप में झारखंड , बिहार और उत्तरप्रदेश के सीबीएसई से संचालित 117 विद्यालयों के 1157 खिलाड़ी भाग लेने जा रहे है । इन खिलाड़ियों के साथ 300 कोच और 33 सीबीएसई के आब्जर्बर आ रहे है । सभी अधिकारियों और खिलाड़ियों की रहने की व्यवस्था सनबीम स्कूल अगरसंडा में की गई है । यह प्रतियोगिता चार वर्गो में आयोजित हो रही है । छात्र और छात्राओ की प्रतियोगिताएं अलग अलग होगी । यह अंडर 11, 14 , 17 और 19 वर्ष वर्ग में आयोजित हो रही है । साथ ही यह चैम्पियनशिप शतरंज की अंतरराष्ट्रीय पद्धति स्विस पद्धति के आधार पर खेली जाएगी । बलिया के सनबीम स्कूल के अलावा सेंट जेवियर्स स्कूल , आरके मिशन स्कूल , ज्ञान पीठिका, ज्ञानकुंज, अरबी चिल्ड्रेन स्कूल और सेंट माइकल स्कूल के खिलाड़ी बलिया जनपद का झंडा बुलंद करेंगे । यह जानकारी सनबीम स्कूल के निदेशक डॉ कुंवर अरुण सिंह ने प्रेसवार्ता के माध्यम से दी ।डॉ सिंह ने बताया कि चैंपियनशिप के उद्घाटन और पुरस्कार वितरण के लिये केंद्रीय खेलकूद एवम युवा कल्याण मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौर , बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर , आजमगढ़ मंडलायुक्त , डीआईजी आजमगढ़,एवम सनबीम ग्रुप के मुख्य प्रबन्ध निदेशक डॉ दीपक मधोक , निदेशक भारती मधोक जैसी प्रमुख हस्तियों को आमंत्रित किया गया है । कहा कि यही नही बाहर से आने वाले खिलाड़ियों और सभी अधिकारियों को बलिया के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों को दिखाने का भी कार्यक्रम सनबीम स्कूल की तरफ से किया गया है । विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा ने कहा कि एक दशक बाद यूपी को और उसमें भी बलिया के सनबीम स्कूल को मेजबानी मिलने से पूरा विद्यालय परिवार रोमांचित और सफल आयोजन करने के लिये कृतसंकल्पित है । यह हमारे द्वारा विगत तीन क्लस्टर के सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने का पुरस्कार है । डॉ सिंह ने कहा कि इस आयोजन को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिये विद्यालय परिवार के प्रबंधकों , अध्यापको, और विद्यार्थियों ने अभी से कमर कस ली है ।
बलिया के प्रतिष्ठित सनबीम स्कूल में सजेगी शतरंज की बिसात
मधुसूदन सिंह
बलिया 6 सितंबर 2018 ।। बलिया में अपने तरह का अलग विद्यालय जो छात्रों के शैक्षणिक विकास पर ही जोर नही देता है बल्कि सर्वांगीण विकास की परिकल्पना को साकार करने की मुहिम में लगा हुआ है , ऐसे विद्यालय सनबीम को इस बार सीबीएसई ने जोनल शतरंज चैंपियनशिप कराने की जिम्मेदारी सौप कर न सिर्फ इस विद्यालय का बल्कि जनपद का मान बढ़ाया है । यह सम्मान इस विद्यालय को 2016 में सीबीएसई द्वारा दिये गये शतरंज के क्लस्टर को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के कारण मिला है । इस क्लस्टर प्रतियोगिता में खोखो के 23 जनपदों के 53 टीमो ने भाग लिया था । जबकि इसके पहले स्थानीय सेंट जेवियर्स स्कूल धरहरा में बालीबाल की क्लस्टर प्रतियोगिता हुई है । बता दे कि आगामी 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक चलने वाली शतरंज की जोनल चैंपियनशिप में झारखंड , बिहार और उत्तरप्रदेश के सीबीएसई से संचालित 117 विद्यालयों के 1157 खिलाड़ी भाग लेने जा रहे है । इन खिलाड़ियों के साथ 300 कोच और 33 सीबीएसई के आब्जर्बर आ रहे है । सभी अधिकारियों और खिलाड़ियों की रहने की व्यवस्था सनबीम स्कूल अगरसंडा में की गई है । यह प्रतियोगिता चार वर्गो में आयोजित हो रही है । छात्र और छात्राओ की प्रतियोगिताएं अलग अलग होगी । यह अंडर 11, 14 , 17 और 19 वर्ष वर्ग में आयोजित हो रही है । साथ ही यह चैम्पियनशिप शतरंज की अंतरराष्ट्रीय पद्धति स्विस पद्धति के आधार पर खेली जाएगी । बलिया के सनबीम स्कूल के अलावा सेंट जेवियर्स स्कूल , आरके मिशन स्कूल , ज्ञान पीठिका, ज्ञानकुंज, अरबी चिल्ड्रेन स्कूल और सेंट माइकल स्कूल के खिलाड़ी बलिया जनपद का झंडा बुलंद करेंगे । यह जानकारी सनबीम स्कूल के निदेशक डॉ कुंवर अरुण सिंह ने प्रेसवार्ता के माध्यम से दी ।डॉ सिंह ने बताया कि चैंपियनशिप के उद्घाटन और पुरस्कार वितरण के लिये केंद्रीय खेलकूद एवम युवा कल्याण मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौर , बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर , आजमगढ़ मंडलायुक्त , डीआईजी आजमगढ़,एवम सनबीम ग्रुप के मुख्य प्रबन्ध निदेशक डॉ दीपक मधोक , निदेशक भारती मधोक जैसी प्रमुख हस्तियों को आमंत्रित किया गया है । कहा कि यही नही बाहर से आने वाले खिलाड़ियों और सभी अधिकारियों को बलिया के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों को दिखाने का भी कार्यक्रम सनबीम स्कूल की तरफ से किया गया है । विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा ने कहा कि एक दशक बाद यूपी को और उसमें भी बलिया के सनबीम स्कूल को मेजबानी मिलने से पूरा विद्यालय परिवार रोमांचित और सफल आयोजन करने के लिये कृतसंकल्पित है । यह हमारे द्वारा विगत तीन क्लस्टर के सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने का पुरस्कार है । डॉ सिंह ने कहा कि इस आयोजन को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिये विद्यालय परिवार के प्रबंधकों , अध्यापको, और विद्यार्थियों ने अभी से कमर कस ली है ।