Breaking News

गोरखपुर : अपडेट -- महिला के भी शव होने की चर्चा , खोजबीन जारी ,दो मासूमो का नदी में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी

*ब्रेकिंग गोरखपुर..सिकरीगंज*
अमित कुमार की रिपोर्ट
     सिकरीगंज गोराखपर 11 सितम्बर 2018 ।
थाना क्षेत्र के पीपरी गांव के पास कुवानों नदी में दो मासूम बच्चो का शव मिलने की सूचना आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गयी । देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ लग गयी है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच
कर  जांच में जुट गयी है । दोनों बच्चों की उम्र 1
4 से 7 वर्ष के बीच बताई जा रही है ।


*गोरखपुर अपडेट....*

*सिकरीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम कोटिया विशुनी के समीप कुआनो नदी के में एक करीब 7 वर्षीय बच्चे की लाश नदी में मिलने की सुचना ग्रामीणों ने करीब 11 बजे सिकरीगंज थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मिश्रा मय फ़ोर्स लाश को कब्जे में लेकर पी एम् हेतु भेज ही रहे थे कि घटना स्थल से मात्र 1 कि मी दूर पिपरी गांव के पास कुआनो नदी में एक 4 वर्षीय बच्चे की लाश मिलने की सुचना पुलिस को ग्रामीणों ने दी । पुलिस ने दोनों बच्चो की लाश पी एम् को भेज दिया। फिर ग्रमीणों ने सुचना दिया की सिकरीगंज में कुआनो नदी में एक महिला के लाश देखी गई सुचना पर एस पी आर ओ ज्ञान प्रकाश चतुव्रेदी सी ओ खजनी रचना मिश्रा सहित फ़ोर्स मौके पर पहुच कर महिला के शव की खोज बिन पुलिस कर रही है ग्रामीणों में तरह तरह की चर्चा कर रहे है ।