नरही बलिया : प्रधानमंत्री ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग द्वारा महिला स्वास्थ्य , कार्यकर्तियो से किया सीधा संवाद
प्रधानमंत्री ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग द्वारा
द्वारा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्तियो से किया सीधा संवाद
(के.के.पान्डेय की रिपोर्ट)
नरही बलिया 11 सितम्बर 2018 ।।
आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरही मे प्रधानमंत्री जी के वीडियो कान्फ्रेंसिंग के प्रोग्राम का लाइव प्रसारण किया गया जिसके जरिए फण्टलाईन , ए०एन०एम०,आशा,आगनवाड़ी, कार्यकर्तीयो से सीधा संवाद किया उन्होंने बताया कि कार्यकर्तीयो का जीवन बीमा कराया जायेगा और आगनवाड़ी कार्यकर्तीयो का मानदेय अब साढे चार हजार रु०मिलेगा उन्होंने अपने भाषण के दौरान कार्यकर्तीयो मे उत्साह भर दिया।इस मौके पर अधीक्षक डॉक्टर आन्नद कुमार डॉक्टर बी.एल.मंडल. डॉक्टर रीना पान्डेय. डॉक्टर अभीषेक राय बी.पी.एम.धर्मेंद्र सिंह. सर्वेश राय. बी.सी.पी.एम. पूनम गुप्ता. आदि लोग उपस्थित रहे।
द्वारा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्तियो से किया सीधा संवाद
(के.के.पान्डेय की रिपोर्ट)
नरही बलिया 11 सितम्बर 2018 ।।
आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरही मे प्रधानमंत्री जी के वीडियो कान्फ्रेंसिंग के प्रोग्राम का लाइव प्रसारण किया गया जिसके जरिए फण्टलाईन , ए०एन०एम०,आशा,आगनवाड़ी, कार्यकर्तीयो से सीधा संवाद किया उन्होंने बताया कि कार्यकर्तीयो का जीवन बीमा कराया जायेगा और आगनवाड़ी कार्यकर्तीयो का मानदेय अब साढे चार हजार रु०मिलेगा उन्होंने अपने भाषण के दौरान कार्यकर्तीयो मे उत्साह भर दिया।इस मौके पर अधीक्षक डॉक्टर आन्नद कुमार डॉक्टर बी.एल.मंडल. डॉक्टर रीना पान्डेय. डॉक्टर अभीषेक राय बी.पी.एम.धर्मेंद्र सिंह. सर्वेश राय. बी.सी.पी.एम. पूनम गुप्ता. आदि लोग उपस्थित रहे।