Breaking News

गोरखपुर : त्योहारो पर शांति के लिये गोरखनाथ थाने की पुलिस ने दल बल के साथ किया फ्लैग मार्च

गोरखपुर ब्रेकिंग----


गोरखनाथ थाने की पुलिस ने दल बल के साथ किया फ्लैग मार्च

दो पहिया वाहनों की हुई सघन चेकिंग 

त्योहारों पर माहौल खराब करने वालो से पुलिस शख्ति से निपटेगी-थाना प्रभारी
अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 7 सितंबर 2018 : एसएसपी शलभ माथुर के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के निर्देश पर आज गोरखनाथ थाना प्रभारी अखिलेश कुमार सिंह ने गोरखनाथ क्षेत्र के प्रमुख बाज़ारो में फ्लैग मार्च किया तथा जो सड़को पर दुकानदार है उनसे सीसीटीवी कैमरा लगवाने के लिए भी कहा गया आप को बता दे कि ज़्यादातर दुकानदारो ने अपने दुकान के अन्दर सीसीटीवी कैमरा लगवा रखा है लेकिन दुकान के बाहर की गतिविधियों पर कैमरा की नज़र नही रहती है इस लिए तमाम दुकानदारों से दुकान के बाहर कैमरा लगवाने के लिए कहा गया है। थाना प्रभारी ने दो पहिया वाहनों की भी सघन जामातलाशी की गयी ।