Breaking News

बलिया एक्सप्रेस की सच हुई भविष्यवाणी : अब अटल चौक कहलायेगा हजरतगंज चौराहा , महापौर ने की घोषणा

अब 'अटल चौक' के नाम से जाना जाएगा हज़रतगंज 'जी.पी.ओ.' चौराहा
अमित कुमार की रिपोर्ट

लखनऊ 7 सितंबर 2018 ।।
आज दिनाँक 07/09/2018 को महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने लखनऊ के व्यस्तम हज़रतगंज चौराहे का नाम बदल कर *अटल चौक* करने की आधिकारिक घोषणा की।

विदित हो कि 31 अगस्त को होने वाली कार्यकारिणी की बैठक में भाजपा पार्षद दल के साथ साथ सम्पूर्ण विपक्ष के पार्षदों ने एक स्वर में हज़रतगंज चौराहे के नाम बदलकर अटल चौक रखने की सहमति जताई थी। चूंकि सभी पार्षदों से पूर्व प्रधानमंत्री परमश्रद्धेय भारतरत्न स्व. अटल बिहारी बाजपेई जी के नाम पर पार्षदों की इच्छा के अनुरूप विभिन्न सड़क, मार्ग, चैराहों, पार्क आदि के नामकरण हेतु प्रस्ताव आमंत्रित किए गए थे। चूंकि बड़ी संख्या में पार्षदों ने चौराहों का नाम 'अटल' जी के नाम पर रखने संबंधी प्रस्ताव दिए थे इसलिए कार्यकारिणी में हज़रतगंज चौराहे का नाम सबसे ऊपर होने के बावजूद कार्यकारिणी सदस्यों ने महापौर को अनंतिम घोषणा हेतु अधिकृत किया था।

महापौर ने कार्यकारिणी सदस्यों, सभी पार्षदों एवं लखनऊ की जनता की इच्छाओं को ध्यान में रखते हुए आज हज़रतगंज चौराहे के नाम अटल चौक रखने की आधिकारिक घोषणा की।