Breaking News

गोरखपुर में वाहनों की जांच करने खुद सड़क पर उतरे एसएसपी और एसपी यातायात , कई वाहनों का हुआ चालान

*ब्रेकिंग गोरखपुर*
अमित कुमार की रिपोर्ट




लखनऊ 7 सितंबर 2018 ।।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर और पुलिस अधीक्षक यातायात आदित्य प्रकाश वर्मा के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस ने गोलघर चौराहे पर गाड़ियों की चलाई सधन चेकिंग अभियान जिसके तहत दो पहिया वाहन चालकों से गाड़ी के कागजात बिना हेलमेट गाड़ी चला रहे या तीन सवारी वाहन चला रहे लोगो का किया करके उनसे जुर्माना वसूला गया।इस मौके पर ट्राफिक यातायात उप निरीक्षक बी०एन०गुप्ता ,विनोद कुमार सिंह टीएसआई राजेन्द्र कुमार सिंह hcp यातायात,प्रभाकर यादव के अलावा यातायात पुलिस भारी सख्या में मौजूद थी।