Breaking News

गोरखपुर : मुहर्रम का पहला मातमी जुलूस कल , प्रशासनिक तैयारियों के बीच कोतवाली सीओ का पद खाली


 मुहर्रम का पहला  मातमी जुलूस कल
प्रशासनिक तैयारियों के बीच कोतवाली सीओ का पद खाली

गोरखपुर 9 सितंबर 2018 ।।
            मुहर्रम का पर्व सम्भवतः 11 या 12 सितम्बर से शुरू हो रहा है। इस दौरान गोरखपुर शहर में स्थित 100 से ज़्यादा इमाम चौकों से सैकड़ों जुलूस निकलते हैं जिनमें से अधिकांश कोतवाली सर्किल के थाना तिवारीपुर, राजघाट और कोतवाली से होकर गुज़रते हैं। मुहर्रम से सम्बंधित पहला मातमी जुलूस कल 10 सितम्बर को मियाबाज़ार पूरब फाटक के पास से निकलेगा जो नखास, रेती चौक होता हुआ इमामबाड़ा रानी आश्रफुंन निशा खानम (इमामबाड़ा आगा साहेबान) पर खत्म होगा। इस बार मुहर्रम के साथ गणेश चतुर्थी भी है लेकिन यह कोई बड़ी बात नही क्योंकि पिछले साल तमाम आशंकाओं के बीच अधिकारियों के कुशल निर्देशन और दोनों वर्गों के अमनपसंद लोगों के संयुक्त प्रयास से दुर्गा प्रतिमा विसर्जन व मुहर्रम जुलूसों को सकुशल सम्पन्न कराया गया था और उनमें से दो अधिकारी आज भी शहर में तैनात हैं। इस वर्ष अभी तक कोतवाली सर्किल के प्रभारी का पद खाली है  और इस सर्किल के तीनों थानेदार भी नए है हंलांकि उनके अनुभवी होने से इनकार नही किया जा सकता । वैसे तो शांति समिति की बैठकों का दौर शुरू हो चुका है लेकिन फिर भी सजग और सतर्क रहना होगा।