लखनऊ : सुरेंद्र दास के भाई भाई की पत्नी और ससुर पर करेंगे आत्महत्या के लिये प्रेरित करने का केस
*Lucknow ब्रेकिंग*...
लखनऊ 9 सितंबर 2018 ।।
कानपुर में तैनात आईपीएस सुरेंद्र दास की आत्महत्या का मामला
IPS सुरेंद्र दास के भाई ने लगाए पत्नी पर तमाम आरोप
शादी के बाद से ही पत्नी परिवार से बात करने पर करती थी झगड़ा
बीते कई महीनों से सुरेंद्र दास ने कर दिया था परिवार से बातचीत करना बंद
बड़े भाई और मां से भी सुरेंद्र दास नहीं कर सकते थे बात
भाई की मौत पर लिखाएंगे FIR- *नरेंद्र दास भाई*
सुरेंद्र दास की मौत के लिए उनकी पत्नी डॉक्टर रवीना को बताया भाई ने जिम्मेदार
शादी के बाद पहले ही दिन रवीना चली गई थी अपने मायके
रिसेप्शन पार्टी में भी सीधे शाम को पहुंची थी रवीना
shaadi.com के जरिए हुई थी सुरेंद्र दास और डॉक्टर रवीना की शादी
सुरेंद्र दास लेना चाह रहे थे डॉक्टर रवीना से तलाक
9 अप्रैल 2017 को हुई थी IPS सुरेंद्र दास की डॉक्टर रवीना से शादी
लखनऊ 9 सितंबर 2018 ।।
कानपुर में तैनात आईपीएस सुरेंद्र दास की आत्महत्या का मामला
IPS सुरेंद्र दास के भाई ने लगाए पत्नी पर तमाम आरोप
शादी के बाद से ही पत्नी परिवार से बात करने पर करती थी झगड़ा
बीते कई महीनों से सुरेंद्र दास ने कर दिया था परिवार से बातचीत करना बंद
बड़े भाई और मां से भी सुरेंद्र दास नहीं कर सकते थे बात
भाई की मौत पर लिखाएंगे FIR- *नरेंद्र दास भाई*
सुरेंद्र दास की मौत के लिए उनकी पत्नी डॉक्टर रवीना को बताया भाई ने जिम्मेदार
शादी के बाद पहले ही दिन रवीना चली गई थी अपने मायके
रिसेप्शन पार्टी में भी सीधे शाम को पहुंची थी रवीना
shaadi.com के जरिए हुई थी सुरेंद्र दास और डॉक्टर रवीना की शादी
सुरेंद्र दास लेना चाह रहे थे डॉक्टर रवीना से तलाक
9 अप्रैल 2017 को हुई थी IPS सुरेंद्र दास की डॉक्टर रवीना से शादी