Breaking News

बलिया के सनबीम स्कूल को मिला प्रतिष्ठित हॉलिस्टिक डेवलपमेंट अवार्ड , एजुकेशन टूडे द्वारा दिया गया है यह अवार्ड

 सनबीम स्कूल को मिला प्रतिष्ठित हॉलिस्टिक डेवलपमेंट अवार्ड


एजुजेशन टुडे ने दिया यह अवार्ड
बलिया 11 सितम्बर 2018 ।।
  बलिया का सनबीम स्कूल अगरसंडा अपने कृतित्व से लगातार जनपद का नाम रौशन कर रहा है । चाहे पढ़ाई के मानक स्तर की बात हो , या नेशनल लेवल पर खेलकूद प्रतियोगिताओ में भाग लेने ही नही पदक जीतने की बात हो , यह विद्यालय जनपद में अपने आप को एक मानक के रूप में स्थापित करता जा रहा है  । सीबीएसई के मानक के अनुरूप प्रत्येक कक्षाओं में छात्रों की संख्या वाला जनपद का संभवतः यह पहला स्कूल है जिसने अपने यहां शिक्षा के स्तर को लगातार ऊंचा उठा रहा है । यही वजह है कि प्रतिष्ठित एजीकेशन टुडे का हॉलिस्टिक डेवलपमेंट अवार्ड सनबीम स्कूल अगरसंडा को दिया गया है । यह अवार्ड मिलने से जहां यह विद्यालय गौरवान्वित हुआ है , वही बलिया में भी महानगरो की तर्ज पर उच्च स्तर की और बच्चों के सर्वांगीण विकास की शिक्षा दी जा रही है , यह साबित हुआ है जिससे जनपद का भी सीना गर्व से चौड़ा हुआ है । बता दे कि इस विद्यालय ने स्पोर्ट्स प्रतियोगिताओ के आयोजन में भी जनपद में रिकार्ड कायम करते हुए प्रदेश को इस बार चेस का जोनल प्रतियोगिता का एक दशक बाद मेजबान बनाने का काम किया है । बता दे कि इस विद्यालय ने लगातार तीन साल सीबीएसई के स्पोर्ट्स  का क्लस्टर कराया है और इस साल सीबीएसई द्वारा आयोजित चेस का जोनल कराने जा रहा है । यह प्रदेश में एक दशक के बाद होने जा रहा है । यह सारा कुछ इस संस्थान के निदेशक डॉ कुंवर अरुण सिंह गामा के कुशल संचालन में संभव हुआ है । यह अवार्ड डॉ सिंह को एजुकेशन टुडे की तरफ से जापान के डॉ रेन्या किकुची चेयरमैन , अध्यक्ष और सीईओ ऑफ लर्निंग सिस्टम कम्पनी लिमिटेड और डॉ दीपक मधोक मुख्य प्रबंध निदेशक सनबीम स्कूल ग्रुप ऑफ वाराणसी के द्वारा इस प्रतिष्ठित अवार्ड से सम्मानित किया गया ।साथ ही सनबीम स्कूल ग्रुप  ऑफ वाराणसी के सीईओ डॉ दीपक मधोक को लीडिंग आइकॉन अवार्ड डॉ किकुची द्वारा प्रदान किया गया । इन दोनों अवार्ड्स के मिलने की सूचना मिलते ही विद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गयी  है । जहाँ शिक्षको को अपनी मेहनत को प्रतिष्ठा मिलने से और जोश के साथ पढ़ाने का जज्बा पैदा हुआ है, वही छात्र छात्राओं में भी खुशी की लहर दौड़ गयी है । विद्यालय के अध्यक्ष संजय पांडेय और सचिव अरुण सिंह ने इस उपलब्धि को प्राप्त करने के लिये निदेशक डॉ कुंवर अरुण सिंह गामा , प्रधानाचार्या , शिक्षको की मेहनत और लगन के साथ बच्चो को दी जा रही शिक्षा  को श्रेय दिया है ।