Breaking News

बलिया का एक ईओ जिसके आगे मंत्री डीएम के आदेश भी बेमानी

नगर पालिका परिषद बलिया के ईओ डीके विश्वकर्मा पर नही है किसी का जोर
प्रभारी मंत्री , निदेशक स्थानीय निकाय और डीएम के आदेश भी इनके आगे भर रहे है पानी
बलिया 11 सितम्बर 2018 ।। योगी जी
की सरकार में भी अपनी ऊंची रसूख के चलते शासनादेशों , मंत्री के आदेशों और निदेशक स्थानीय निकाय व जिलाधिकारी बलिया के निर्देशों को किस तरह नजरअंदाज किया जाता है अगर देखना है तो नगर पालिका परिषद बलिया के अधिशाषी अधिकारी डीके विश्वकर्मा के क्रिया कलापो को देखकर लगाया जा सकता है । प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा के द्वारा गंगा जी मे गिरने वाले कटहर नाले के प्रदूषित पानी को तत्काल रोकने के आदेश को ठंडे बस्ते में कैसे डाला गया है अगर सीखना है तो ईओ बलिया से सीखे । अपनी ऊंची राजनैतिक पकड़ के चलते इस सख्श ने पीएम मोदी और सीएम योगी जी के ड्रीम प्रोजेक्ट गंगा जी को प्रदूषणमुक्त करने को भी ठंडे बस्ते में डालकर थोड़ा भी डर नही लगा जबकि प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मार्च माह में ही एक माह के अंदर इसको रोकने का आदेश दिया था । मंत्री जी की बात छोड़िये आईजीआरएस पोर्टल पर भी इस अधिकारी ने दशको से एक ही पटल पर जमे बाबुओ के पटल बदले जाने के तीन तीन आदेश अपलोड कराया है लेकिन हकीकत में आज भी दशको पुराने पटल को देखने वाले ही पटल देख रहे है । नगर पालिका की संपत्तियों का पटल देखने वाले बाबू द्वारा नगर पालिका की सेनेटरी गलियो को लोगो द्वारा कब्जा करा ही नही दिया गया बल्कि उससे संबंधित नक्शे को भी गायब कर दिया गया लेकिन उसके खिलाफ कोई कार्यवाई आजतक नही हुई ।  निदेशक स्थानीय निकाय के मार्च मे ही दिए गए प्रापर्टी के ऑनलाइन करने के आदेश भी लंबित है । यही नही पिछले हफ्ते जिलाधिकारी बलिया द्वारा नगर पालिका का औचक निरीक्षण किया गया और तत्काल पटल बदलने का आदेश दिया गया , लेकिन ईओ डीके विश्वकर्मा ने आजतक उसका पालन नही किया है । ऐसे में जनमानस में जोरदार चर्चा है कि ईओ बलिया डीके विश्वकर्मा की पहुंच बहुत उच्चे रसूखदारों तक है तभी तो पीएम सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट , प्रभारी मंत्री के आदेश , निदेशक स्थानीय निकाय के और जिलाधिकारी बलिया के आदेश की अवहेलना करने में भी जरा सा भी डर नही लग रहा है । अब बलिया नगर पालिका का भगवान ही मालिक है ।