लखनऊ : मायावती का बीजेपी पर हमला , जातिवादी उन्माद फैलाकर चुनाव जीतना चाहती है भाजपा
*लखनऊ:-*
भारत बंद पर मायावती कर रही हैं प्रेसवार्ता
अमित कुमार की रिपोर्ट
लखनऊ 7 सितंबर 2018 ।।
मायावती ने एक बार फिर की आर्थिक आधार पर आरक्षण देने की वकालत
मायावती ने कहा कि बसपा सर्व समाज के हितों का ध्यान रखती है-
बीजेपी पर हमलावर होते हुए मायावती ने कहा, बीजेपी चुनाव के वक्त जातिवादी तनाव फैलाना चाहती हैं-
भाजपा शासित राज्यों में ही भारत बंद का ज्यादा विरोध क्यों ?
मेरी सरकार में सभी मामलों को गंभीरता से लिया गया-
भाजपा सरकार की नीतियों से जनता परेशान एससी/एसटी एक्ट के साथ भाजपा ने खिलवाड़ किया है-
इसके साथ ही नोटबंदी व जीएसटी जैसी आर्थिक नीतियों से देश परेशान ही हुआ है-
यह आम जनता के हितों में नहीं रहा बल्कि पूंजीपतियों के हितों के लिए बनाई गई नीतियां है-
मेरी सर्व समाज से अपील है कि जनाधार खिसकने के डर से भाजपा के ये नए-नए हथकंडे हैं-
इससे सभी को सावधान रहना चाहिए BJP का यह जो दोगला चरित्र है वह सब के सामने उजागर हो गया है-
भारत बंद पर मायावती कर रही हैं प्रेसवार्ता
अमित कुमार की रिपोर्ट
लखनऊ 7 सितंबर 2018 ।।
मायावती ने एक बार फिर की आर्थिक आधार पर आरक्षण देने की वकालत
मायावती ने कहा कि बसपा सर्व समाज के हितों का ध्यान रखती है-
बीजेपी पर हमलावर होते हुए मायावती ने कहा, बीजेपी चुनाव के वक्त जातिवादी तनाव फैलाना चाहती हैं-
भाजपा शासित राज्यों में ही भारत बंद का ज्यादा विरोध क्यों ?
मेरी सरकार में सभी मामलों को गंभीरता से लिया गया-
भाजपा सरकार की नीतियों से जनता परेशान एससी/एसटी एक्ट के साथ भाजपा ने खिलवाड़ किया है-
इसके साथ ही नोटबंदी व जीएसटी जैसी आर्थिक नीतियों से देश परेशान ही हुआ है-
यह आम जनता के हितों में नहीं रहा बल्कि पूंजीपतियों के हितों के लिए बनाई गई नीतियां है-
मेरी सर्व समाज से अपील है कि जनाधार खिसकने के डर से भाजपा के ये नए-नए हथकंडे हैं-
इससे सभी को सावधान रहना चाहिए BJP का यह जो दोगला चरित्र है वह सब के सामने उजागर हो गया है-